फोल्डिंग फ़ोन्स काफी प्रसिद्ध हो रहे है और भारत में सैमसंग के अलावा वीवो, oneplus समेत अन्न कंपनी ने अपने फोल्डिंग फ़ोन्स बाजार में निकल दिए है।
गूगल भी अब इस रेस में कूद पड़ा है और अपना दूसरा पिक्सेल फोल्ड का वर्शन भारत में लांच कर दिया है इसका नाम है Pixel 9 Pro Fold.
इस फ़ोन में बड़ी डिस्प्ले मिलती है, शानदार कैमरा और ढेर सारे AI फीचर्स। गूगल के अनुसार इस फ़ोन का कैमरा सभी फोल्डिंग फ़ोन्स के कैमरा से सबसे बेहतरीन हैं।
Pixel 9 Pro Fold डिज़ाइन
इस फ़ोन का फ्रंट डिस्प्ले काफी बड़ा है बाकी फॉलिंग फ़ोन के मुकाबले। पीछे के तरफ का साम्रेरा मॉडल बहोत अनोखा है जो चौकोर के तरह है।
पोर्ट्स और बटन्स की अगर बात करें थो निचे की तरफ टाइप C पोर्ट है, स्पीकर ग्रिल, सिम कार्ड स्लॉट और दो माइक्रोफोन दिए गए है।
दाएं तरफ वॉल्यूम बटन्स और पावर बटन दिए गये हैं। ऊपर के तरफ ऐन्टेना, स्पीकर और एक माइक्रोफोन दिया गया है।
फ़ोन का वजन 257 ग्राम है और मोटाई 5.1mm है।
डिस्प्ले
इसमें ऊपर के तरफ का डिस्प्ले 6 .3 इनचेस का FHD + OLED डिस्प्ले है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 Hz है। ब्राइटनेस 1800 निट्स और सबसे ज्यादा जब ब्राइटनेस होता है तब 2700 निट्स तक चला जाता है।
इस डिस्प्ले के ऊपर ग्लोरिया गिलास विक्टुस २ की प्रोटेक्शन दी गयी है।
अंदर में बड़ा डिस्प्ले है जो की 8 इनचेस का QHD+ डिस्प्ले है, 1600 निट्स का ब्राइटनेस और 2700 निट्स का पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 1 – 120 Hz बदलता रहता है।
प्रोसेसर और स्टोरेज
इसमें Google Tensor G4 Octa-core चिप लगा है, इस प्रोसेसर का अन्तुतु स्कोर 2 मिलियन यानी 20 लाख के ऊपर आता है।
स्टोरेज की बात करें तो दो वैरिएंट इसमें उपलब्ध है, 256GB 16GB RAM या 512GB 16GB RAM । स्टोरेज टाइप इसमें UFS 3.1 है। हलाकि भारत में 512GB स्टोरेज वाला वैरिएंट नहीं लाया गया है।
इसका राम टाइप LPDDR5X है।
कैमरा
पीछे के तरफ मैं कैमरा 48MP का है, 10.5 उल्ट्राविद कैमरा है जिसमे मैक्रो भी दिया गया है , साथ ही 10.8 MP का telephoto कैमरा भी है, जिससे 5x ऑप्टिकल ज़ूम करके फोटो ले सकते है।
अंदर के तरफ सेल्फी कैमरा 10 MP का है और फ्रंट स्क्रीन में भी कैमरा दिया गया है जो की 10MP का है। वीडियो रिकॉर्डिंग आप पीछे और आगे के कैमरा से मैक्सिमम रेसोलुशन पर 4K 60 fps पर कर सकते है। इसके अल्वा पीछे के कैमरा से 4K@24/30/60fps, 1080p@24/30/60/120/240fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है। और सेल्फी कैमरा से 4K@30/60fps, 1080p@30/60fps पर भी वीडियो शूट कर सकते है।
बैटरी
इस फ़ोन में 4650 mAh की नॉन – रिमूवेबल बैटरी दी गयी है। इसमें 21W wired चरिंग सपोर्ट मिलता है और 7.5 W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
कनेक्टिविटी और सॉफ्टवेयर
इसमें एंड्राइड 14 मिलता है जिससे 7 सालो तक का नया OS अपडेट मिलेगा जिससे यह फ़ोन काफी लम्बे समय तक इस्तेमाल कर सकते है।
कनेक्टिविटी क लिए इसमें 24, 5G के बांड सपोर्ट दिए गए है। Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6e/7, Bluetooth 5.3, NFC सपोर्ट मौजूद है, रेडियो नहीं है।