आईफोन 70 सीरीज के स्मार्टफोन इसी सितंबर लांच होने वाले हैं, इसमें डिजाइन में बदलाव किए जाने की उम्मीद है साथ ही इनके प्रोसेसर में भी बदलाव की उम्मीद है .
आईफोन 17 सीरीज में 4 आईफोन के मॉडल लांच होने की उम्मीद है जिसमें आईफोन 17, 17प्रो, 17 प्रो मैक्स और आईफोन 17 और को भारत समेत पूरी दुनिया में लांच होने की उम्मीद जताई जा रही है।
एप्पल का आईफोन 17 स्मार्टफोन का सीरीज, सितंबर 8 से सितंबर 11 2025 के बीच लांच होने की उम्मीद है और इसके भी इसी सप्ताह के लिए जाएंगे।
iPhone 17 Series Price
भारत में आईफोन 17 का प्राइस 79900 रहने की उम्मीद है, वही आईफोन 17 प्रो का 145000 और आईफोन 17 और का 90000 प्राइस रहने की उम्मीद है।

आईफोन 17 प्रो
इस सीरीज में आईफोन 17 प्रो एक फ्लैगशिप डिजाइन वाला स्मार्टफोन है।
इसका रियल कैमरा का डिजाइन में बदलाव किए गए हैं जो कि अब होरिजेंटलऔर ट्रायंगुलर डिजाइन में दिए गए हैं।
इसके चिप में भी बदलाव किया गया है अब इसमें a19 बायोनिक चिप आएगा जो कि दो नैनोमीटर पर बना हुआ बेहद शक्तिशाली चिप होगा।
न्यू वेपर चैंबर कॉलिंग वाला हिट मैनेजमेंट सिस्टम इसमें दिया गया है।
पीछे की तरफ तीन कैमरा 48 मेगापिक्सल सेंसर के साथ रहेंगे जो की 8k तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
सेल्फी कैमरा 24 मेगापिक्सल का होने की उम्मीद है।
स्मार्टफोन के पांच कलर ऑप्शन उपलब्ध होने की उम्मीद है जो की ब्लैक, सिल्वर, ग्रे, डार्क ब्लू और ऑरेंज कॉपर शेड्सउपलब्ध हो सकते हैं।
निष्कर्ष
आईफोन 17 की कीमत 80000 के नीचे होने की उम्मीद है, और यह सितंबर 8 से 11 के बीच में एप्पल इसकी घोषणा कर सकता है।
भारत समेत दुनिया के लगभग हर देश में इससे एक साथ रिलीज होने की उम्मीद जताई जा रही है