iQOO 13- 6000 mAh बैटरी, 120w चार्जर, मेटल फ्रेम, IP69 रेटिंग, LTPO 144Hz डिस्प्ले

iQOO 13 यह फ्लैगशिप फोन बेहद ही खास फीचर्स के साथ लांच हुआ है जिसमें आपको बड़ी बैटरी के साथ बेहद ही फास्ट चार्जर, बेहतरीन डिस्प्ले, जबरदस्त कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर मिलता है।

iQOO 13 डिज़ाइन

पीछे की तरफ बड़ा सा लाइट दिया गया है जो की आरजीबी लाइट है जिसे आप अपने इच्छा अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं, डिस्प्ले फ्लैट रखा गया हैक्योंकि यह गेमिंग फोन है। 

इसका बॉडी अल्युमिनियम मेटल से बना हुआ है और पीछे ग्लास बैक दिया गया है।

अगर पोट्स एंड बटंस की बात करें तो नीचे की तरफ सिम कार्डट्रे, माइक्रोफोन, टाइप के चार्जिंग स्लॉट और स्पीकर ग्रिल दिया गया है। 

बाएं और कुछ भी नहीं दिया गया है वहीं दाएं और पावर बटन और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। ऊपर के तरफ सेकेंडरी नॉइस कैंसिलेशन माइक और सेकेंडरी स्पीकर दिया गया है। इसमें IR ब्लास्ट मौजूद है जो की कैमरा मॉड्यूल में लगाया गया है।

डिस्प्ले

अगर डिस्प्ले की बात करें तो यहां 6.82 इंचेज का 2K रेजोल्यूशन वाला आईटीपीओ अमोलेड डिस्पले है, इसका रिफ्रेश रेट 144 Hz है। डिस्प्ले का पिक ब्राइटनेस 4500 निट्स है और हाई ब्राइटनेस मोड में यह 1800 निट्स तक जाता है।

प्रोसेसर और स्टोरेज

इसमें स्नैपड्रेगन 8 elite 8 प्रोसेसर लगा हुआ हैजो कि अब तक का सबसेपावरफुल स्मार्टफोन प्रोसेसर में से एक है। इसका अंतूतू स्कोर 2.8 मिलियन के आसपास आता है। BGMI इसमें 120 एफसी में आसानी से खेला जा सकता है।राम टाइप इसमें एलपीडीडीआर 5x है जो की 12 या 16GB वेरिएंट्स में मौजूद है।

स्टोरेज टाइप इसमें UFS 4. 1 है जो की 256 GB या 512 GB वेरिएंट्स में उपलब्ध है। 

बैटरी

इसमें 6000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, बॉक्स में आपको 120 वाट का सुपर फास्ट चार्जर मिलता है जिससे यह फोन कंपनी के मुताबिक मात्र 30 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। 

कैमरा

पीछे की तरफ में कैमरा सोनी सेंसर के साथ आता है जो की 50 मेगापिक्सल का है इसमें सोनी का आईमैक्स 921 सेंसर इस्तेमाल किया गया है, सेकेंडरी कैमरा भी 50 मेगापिक्सल का है जो की अल्ट्रावाइडकैमरा है जिसमें सैमसंग का सेंसर लगा हुआ है, इसके साथ ही 50 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा भी मौजूद है जो कि तेल फोटो लेंस के साथ आता है। 

सेल्फी कैमरा जो कि पिछले मॉडल में 16 मेगापिक्सल का दिया गया था अब 32 मेगापिक्सल का है। 

वीडियो रिकॉर्डिंग आप सभी कैमरा से हाईएस्ट सेटिंग में 4K 60fps पर कर सकते हैं। पीछे के में कैमरा से आप 8k 30 fps पर भी वीडियो शूट कर सकते हैं।

OS(सॉफ्टवेयर)

इसमें फंटच ओस 15 दिया गया है जो कि एंड्रायड 15 पर बेस्ड है। इसमें कंपनी 4 साल का मेजर ओस अपडेट देगी और 5 साल का सिक्योरिटी अपडेट्स देगी। 

Oppo Find X8: दुनिया का पहला फ़ोन जिसमे है दो पेरिस्कोप कैमरा

Oppo Find X8 जो की पिछले महीने चीन में इसकी पहली झलक देखने को मिली थी, इस फ़ोन में दो पेरिस्कोप लेंस दिए गए है जिससे की दूर की फोटो ज़ूम करके ली जा सकती है।

यह फ़ोन में चार कैमरा वाला सेटअप मिलता है। इसमें AI के भी काफी सारे फीचर्स दिए गए है। नए टेक्नोलॉजी के वजह से इसके कैमरा हलके, पतले और बेहतर ज़ूम करके फोटो ले सकते है।

OPPO Find X8 की कैमरा की खासियत

इसमें पीछे चार कमेरो का सेटअप मिलता है। दो टेलीफ़ोटो लेंस है, पहला कैमरा लेंस Sony LYT-600 sensor के साथ है जिसको 3x ज़ूम करके फोटो ले सकते है। दूसरा टेलीफ़ोटो लेंस 50MP Sony IMX858 है जिसके मदद से 6x ज़ूम करके फोटो ले सकते है।

साथ ही सॉफ्टवेयर की मदद से AI 120X ज़ूम फोटो भी फ़ोन ले सकता है।

स्मार्टफोन की अन्न खूबी

इसमें 6.78-inch AMOLED डिस्प्ले रहेगा, जिसका रेसोलुशन 2780×1264 है। रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 4500 nits है।

प्रोसेसर इसमें MediaTek Dimensity 9400 है, जिसका राम टाइप LPDDR5X है और 16GB तक की अधिकतम वर्शन उपलब्ध है।

इसमें 1TB की स्टोरेज और टाइप UFS 4.0 है।

बैटरी इसकी 5910mAh की है और इससे चार्ज करने क लिए 80W wired चार्जर के साथ 50W wireless चार्जर भी दिया गया है।

Infinix Zero 40 5G: 108MP कैमरा, डीमेंसिटी 8200 प्रोसेसर, AI के ढेर सारे फीचर्स के साथ जबरदस्त लुक

इंफीनिक्स जो की उभरता हुआ एक ब्रांड है काफी अच्छा फीचर्स काम दाम में दे रहा है। अब काफी UI में में इम्प्रूवमेंट कर चूका है और काम ब्लॉटवारे आता है।

Infinix Zero 40 5G

इस इंफीनिक्स के फ़ोन में बेहरतरीन कैमरा, अच्छी बैटरी के साथ बेहत ही पावरफुल प्रोसेसर आता है।

इसमें इंफीनिक्स ने AI के खूबियां भी दी है, JBL के साथ पाटनर्शिप की है और शानदार लुक मिलता है इस फ़ोन का।

डिज़ाइन

तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, वायलेट और टाइटेनियम कलर विकल्प उपलब्ध है।

बॉक्स में आपको फ़ोन के साथ चार्जर, USB टाइप AtoC चार्जिंग केबल मिलता है। साथ ही गिलास प्रोटेक्टर भी दिया है इसके साथ क्लीनिंग वाइप्स भी मिलता है। एक बैक केस भी दिया गया है जो की वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

अगर लुक की बात करे थो काफी अच्छा फिनिश और मॉडर्न लुक है। पीछे के तरफ बड़ा कैमरा मॉडल है और फ्लैशलाइट ऊपर अलग से दिया गया है।

इस फ़ोन का वेट का लगभग 200 ग्राम है पर फ़ोन हाथ में ज्यादा भारी महसूस नहीं होता है।

पोर्ट्स और बटन्स की अगर बात करें तो निचे की तरफ टाइप c पोर्ट, स्पीकर, माइक्रोफोन और सिम कार्ड स्लॉट। बाएं तरफ कुछ भी नहीं है, ऊपर के तरफ सेकेंडरी स्पीकर है, सेकेंडरी माइक्रोफोन और IR ब्लास्टर दिया गया है। दाएं तरफ पावर बटन और वॉल्यूम बटन्स दिए गए है।

डिस्प्ले

इसका डिस्प्ले 6 .78 इनचेस का FHD + 10 BIT 3d कुर्वेद अमोलेड डिसप्ले है, जो की 144 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसका पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स है।

डिस्प्ले के ऊपर ही इन – डिस्प्ले फिंगर प्रिंट अनलॉक सेंसर लगे है।

डिस्प्ले के ऊपर गोरिल्ला गिलास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। JBL के साथ इसका स्पीकर सिस्टम दिया गया है जिसके वजह से मल्टीमीडिया देखने के लिए बेहतरीन है ये फ़ोन।

widevine L1 का सपोर्ट है इसके वजह से नेटफ्लिक्स में फुल hd वीडियो देख पाएंगे।

प्रोसेसर और स्टोरेज

इसमें Dimensity 8200 Ultimate प्रोसेसर दिया गया है जिसका अन्तुतु स्कोर 1 मिलियन के अस्स पास आता है। इसमें दो विकल्प उपलब्ध है 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM. राम टाइप इसमें LPDDR5X आता है।

स्टोरेज टाइप 3 .1 है।

गेम्स में 60 fps आराम से आपको मिलता है और गेमिंग के लिए ये काफी अच्छा फ़ोन है।

बैटरी

5000 mAh की नॉन फ्रेवोमब्ले बैटरी दी गयी है जिससे 45W के चार्जर से चार्ज किया जा सकता है, साथ ही 20w का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। 10w का रिवर्स वायरलेस चार्ज।

गेमिंग के दौरान आपका इसका बाईपास चार्जिंग फीचर का भी इस्तेमाल कर सकते है, जिसकी मदद से चार्जिंग के दौरान आपका फ़ोन की बैटरी नहीं चार्ज होगी बल्कि सीधा गेम में उपयोग होने वाली पावर के लिए बिजली उपयोग होगी इसकी वजह से फ़ोन काम गरम होगा।

कैमरा

पीछे के तरफ मैं कैमरा 108mp का है, साथ ही 50mp का उल्ट्राविदे कैमरा और 2mp का मैक्रो कैमरा है। आगे भी 50mp का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

पीछे के दोनों कैमरा से 4k 60 fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है। साथ ही आगे का कैमरा भी 4k 60 fps वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।

कैमरा में ढेर सारे मोड्स दिए गए है, पोर्ट्रेट, AI मोड, व्लॉग मोड, सुपर नाईट।

गोप्रो के साथ पतरशिप के वजह से इस फ़ोन की मदद से आप अपने गोप्रो को भी कण्ट्रोल कर सकते है।

UI(सॉफ्टवेयर)

कोई भी थर्ड पार्टी अप्प नहीं मिलते है, बस इंफीनिक्स के ही कुछ एक्स्ट्रा अप्प है जिससे आप अनइंस्टाल कर सकते है।

इसमें एंड्राइड 14 मिलता है और ui XOS 14 . 5 है। इसमें आपको 2 साल के मेजर एंड्राइड उपदटेस और 3 साल के सिक्योरिटी उपदटेस मिलेंगे।

ai की मदद से अप्प फोटो में किसी वास्तु को हटा सकते है, वीडियो में इफेक्ट्स दाल सकते है। अपने फोटो का स्टीकर बना सकते है। टेक्स्ट से फोटो भी बना सकते है।

कनेक्टिविटी

इसमें कनेक्टिविटी के लिए 14 5G बैंड्स दिए गए है, wifi 6, ब्लूटूथ 5 . 3, NFC और ir ब्लास्टर भी दिया गया है।

सभी सेंसर्स दिए गए है।

यह भी देखे- Infinix Note 40X 5G- सिर्फ 14,999 में 108MP कैमरा, 6.78-inch अमोलेड डिस्प्ले, 5000 mAh बैटरी और 18 W का फ़ास्ट चार्चिंग

Pixel 9 Pro Fold: गूगल का फोल्डिंग फ़ोन जिसमे है 8 इंच की बड़ी डिस्प्ले, बेहरतरीन कैमरा और AI फीचर्स

फोल्डिंग फ़ोन्स काफी प्रसिद्ध हो रहे है और भारत में सैमसंग के अलावा वीवो, oneplus समेत अन्न कंपनी ने अपने फोल्डिंग फ़ोन्स बाजार में निकल दिए है।

गूगल भी अब इस रेस में कूद पड़ा है और अपना दूसरा पिक्सेल फोल्ड का वर्शन भारत में लांच कर दिया है इसका नाम है Pixel 9 Pro Fold.

इस फ़ोन में बड़ी डिस्प्ले मिलती है, शानदार कैमरा और ढेर सारे AI फीचर्स। गूगल के अनुसार इस फ़ोन का कैमरा सभी फोल्डिंग फ़ोन्स के कैमरा से सबसे बेहतरीन हैं।

Pixel 9 Pro Fold डिज़ाइन

इस फ़ोन का फ्रंट डिस्प्ले काफी बड़ा है बाकी फॉलिंग फ़ोन के मुकाबले। पीछे के तरफ का साम्रेरा मॉडल बहोत अनोखा है जो चौकोर के तरह है।

पोर्ट्स और बटन्स की अगर बात करें थो निचे की तरफ टाइप C पोर्ट है, स्पीकर ग्रिल, सिम कार्ड स्लॉट और दो माइक्रोफोन दिए गए है।

दाएं तरफ वॉल्यूम बटन्स और पावर बटन दिए गये हैं। ऊपर के तरफ ऐन्टेना, स्पीकर और एक माइक्रोफोन दिया गया है।

फ़ोन का वजन 257 ग्राम है और मोटाई 5.1mm है।

डिस्प्ले

इसमें ऊपर के तरफ का डिस्प्ले 6 .3 इनचेस का FHD + OLED डिस्प्ले है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 Hz है। ब्राइटनेस 1800 निट्स और सबसे ज्यादा जब ब्राइटनेस होता है तब 2700 निट्स तक चला जाता है।

इस डिस्प्ले के ऊपर ग्लोरिया गिलास विक्टुस २ की प्रोटेक्शन दी गयी है।

अंदर में बड़ा डिस्प्ले है जो की 8 इनचेस का QHD+ डिस्प्ले है, 1600 निट्स का ब्राइटनेस और 2700 निट्स का पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 1 – 120 Hz बदलता रहता है।

प्रोसेसर और स्टोरेज

इसमें Google Tensor G4 Octa-core चिप लगा है, इस प्रोसेसर का अन्तुतु स्कोर 2 मिलियन यानी 20 लाख के ऊपर आता है।

स्टोरेज की बात करें तो दो वैरिएंट इसमें उपलब्ध है, 256GB 16GB RAM या 512GB 16GB RAM । स्टोरेज टाइप इसमें UFS 3.1 है। हलाकि भारत में 512GB स्टोरेज वाला वैरिएंट नहीं लाया गया है।

इसका राम टाइप LPDDR5X है।

कैमरा

पीछे के तरफ मैं कैमरा 48MP का है, 10.5 उल्ट्राविद कैमरा है जिसमे मैक्रो भी दिया गया है , साथ ही 10.8 MP का telephoto कैमरा भी है, जिससे 5x ऑप्टिकल ज़ूम करके फोटो ले सकते है।

अंदर के तरफ सेल्फी कैमरा 10 MP का है और फ्रंट स्क्रीन में भी कैमरा दिया गया है जो की 10MP का है। वीडियो रिकॉर्डिंग आप पीछे और आगे के कैमरा से मैक्सिमम रेसोलुशन पर 4K 60 fps पर कर सकते है। इसके अल्वा पीछे के कैमरा से 4K@24/30/60fps, 1080p@24/30/60/120/240fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है। और सेल्फी कैमरा से 4K@30/60fps, 1080p@30/60fps पर भी वीडियो शूट कर सकते है।

बैटरी

इस फ़ोन में 4650 mAh की नॉन – रिमूवेबल बैटरी दी गयी है। इसमें 21W wired चरिंग सपोर्ट मिलता है और 7.5 W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

कनेक्टिविटी और सॉफ्टवेयर

इसमें एंड्राइड 14 मिलता है जिससे 7 सालो तक का नया OS अपडेट मिलेगा जिससे यह फ़ोन काफी लम्बे समय तक इस्तेमाल कर सकते है।

कनेक्टिविटी क लिए इसमें 24, 5G के बांड सपोर्ट दिए गए है। Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6e/7, Bluetooth 5.3, NFC सपोर्ट मौजूद है, रेडियो नहीं है।

OnePlus 13 लॉन्च डेट- इस दिन को होगा दमदार लॉन्च

Google Pixel 9 Pro XL: 6.8 इनचेस LTPO OLED डिस्प्ले, 50+48+48 Mp ट्रिपल कैमरा, 5060 mAh की बैटरी, 37 W की फ़ास्ट चार्जर, 7 साल OS अपडेट मिलेगी

गूगल का यह फोन में बेहतरीन फीचर्स दिए गए है, इसमें आपको 6.8 इनचेस LTPO OLED डिस्प्ले मिलता है, साथ ही बढ़िया ट्रिपल कैमरा 50+48+48 Mp का है।

यह फ़ोन में वायरलेस चार्जिंग भी दिया गया है जो की 23W का वायरलेस चार्जिंग और 37 W का वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करता है।

बॉक्स में क्या उपलब्ध है ?

बॉक्स में फ़ोन के साथ, टाइप A to C USB केबल, फ़ोन कवर, डाक्यूमेंट्स और सिम कार्ड टूल दिया गया है।

डिज़ाइन

फ़ोन में चार कलर विकल्प है जो की Porcelain, Rose Quartz, Hazel, Obsidian है।

इस फ़ोन में गोर्रिला गिलास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन देखने को मिलता है।

इसके दाए तरफ वॉल्यूम,पावर बटन दिए गए है और निचे की तरफ सिम स्लॉट,स्पीकर,माइक्रोफोन एवं टाइप C पोर्ट है तथा ,इसके ऊपर की तरफ सेकंडरी नॉइज़ कैंसलेशन माइक दिया गया है. इस फोन का वजन 222.5 ग्राम है।

डिस्प्ले

इसमें 6.8 QHD+LTPO OLED Super Actua Displayहै। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 2000 nits है और पीक ब्राइटनेस 3000 nits है.

इस फोन की डिस्प्ले 6.8 इंचेस का 2K रेसोलुशन वाला LTPO OLED है।

इस फ़ोन की body ratio 20:9 है,डिस्प्ले HDR10+सपोर्ट करती है।

डिस्प्लै में GORRILA GLASS VICTUS 2 का प्रोटेक्शन दिया गया है।

प्रोसेसर

यह मोबाइल में Google Tensor G4 Octa-core (1×3.1 GHz Cortex-X4 & 3×2.6 GHz Cortex-A720 & 4×1.92 GHz Cortex-A520) का प्रोसेसर देखने को मिलता है।

यह प्रोसेसर का अन्तुतु स्कोर 394284 है।

स्टोरेज

यह फ़ोन का इंटरनल स्टोरेज 128GB 16GB RAM, 256GB 16GB, 512GB 16GB है तथा इसमें कार्ड स्लॉट नहीं है

कैमरा

यह मोबाइल में ट्रिपल कैमरा दिया गया है जो 50MP का मैन कैमरा है, दूसरा 48MP का पेरिस्कोप टेली फोटो कैमरा है है जिसमे OIS भी सपोर्ट करता है जिससे 5x ज़ूम करके भी साफ़ फोटो क्लिक किया जा सकता है और तीसरा कैमरा 48MP का ULTRAWIDE कैमरा है।

इसमें मैन कैमरा से 8K @30fps,4k@24fps,

इसमें 42MP का ULTRAWIDE सेल्फी कैमरा है,जिसमे, HD AUTO HDR,PANORAMA का भी फीचर्स देखने को मिलते है तथा इससे ULTRA HD,4K पर विडिओ बनाई जा सकती है।

स्पीकर

इसमें दो लाउड स्पीकर दी गयी है, जो एक फ़ोन के ऊपर और एक निचे की तरफ है।

कनेक्टिविटी

इस मोबाइल में 6e/7 का WI-FI सपोर्ट करता है, ब्लूटूथ का VERSION 5.3 है तथा USB TYPE-C 3.2 VERSION है NFC दिया है, रेडियो नहीं दिया गया है।

फीचर्स

इस मोबाइल में स्क्रीन के अंदर FINGERPRINT सेंसर दिया गया है, इसमें COMPASS,THERMOMETER भी मौजूद है। इसमें ULTRA WIDEBAND (UWB) भी सपोर्ट करता है।

बैटरी

इसमें Li-lon 5060 mAh का non- removable चार्जर दिया गया है,इस फ़ोन WIRED,WIRELESS दोनों चार्जर दिया है जो WIRED चार्जर 37W का है जो 30 मिनट में 70% चार्ज करने का छमता रखता है,WIRELESS चार्जर 12W,23W का दिया है और इसमें Reverse wireless का भी फीचर्स दिया है।