iQOO 13 यह फ्लैगशिप फोन बेहद ही खास फीचर्स के साथ लांच हुआ है जिसमें आपको बड़ी बैटरी के साथ बेहद ही फास्ट चार्जर, बेहतरीन डिस्प्ले, जबरदस्त कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर मिलता है।
iQOO 13 डिज़ाइन
पीछे की तरफ बड़ा सा लाइट दिया गया है जो की आरजीबी लाइट है जिसे आप अपने इच्छा अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं, डिस्प्ले फ्लैट रखा गया हैक्योंकि यह गेमिंग फोन है।
इसका बॉडी अल्युमिनियम मेटल से बना हुआ है और पीछे ग्लास बैक दिया गया है।
अगर पोट्स एंड बटंस की बात करें तो नीचे की तरफ सिम कार्डट्रे, माइक्रोफोन, टाइप के चार्जिंग स्लॉट और स्पीकर ग्रिल दिया गया है।
बाएं और कुछ भी नहीं दिया गया है वहीं दाएं और पावर बटन और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। ऊपर के तरफ सेकेंडरी नॉइस कैंसिलेशन माइक और सेकेंडरी स्पीकर दिया गया है। इसमें IR ब्लास्ट मौजूद है जो की कैमरा मॉड्यूल में लगाया गया है।
डिस्प्ले
अगर डिस्प्ले की बात करें तो यहां 6.82 इंचेज का 2K रेजोल्यूशन वाला आईटीपीओ अमोलेड डिस्पले है, इसका रिफ्रेश रेट 144 Hz है। डिस्प्ले का पिक ब्राइटनेस 4500 निट्स है और हाई ब्राइटनेस मोड में यह 1800 निट्स तक जाता है।
प्रोसेसर और स्टोरेज
इसमें स्नैपड्रेगन 8 elite 8 प्रोसेसर लगा हुआ हैजो कि अब तक का सबसेपावरफुल स्मार्टफोन प्रोसेसर में से एक है। इसका अंतूतू स्कोर 2.8 मिलियन के आसपास आता है। BGMI इसमें 120 एफसी में आसानी से खेला जा सकता है।राम टाइप इसमें एलपीडीडीआर 5x है जो की 12 या 16GB वेरिएंट्स में मौजूद है।
स्टोरेज टाइप इसमें UFS 4. 1 है जो की 256 GB या 512 GB वेरिएंट्स में उपलब्ध है।
बैटरी
इसमें 6000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, बॉक्स में आपको 120 वाट का सुपर फास्ट चार्जर मिलता है जिससे यह फोन कंपनी के मुताबिक मात्र 30 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है।
कैमरा
पीछे की तरफ में कैमरा सोनी सेंसर के साथ आता है जो की 50 मेगापिक्सल का है इसमें सोनी का आईमैक्स 921 सेंसर इस्तेमाल किया गया है, सेकेंडरी कैमरा भी 50 मेगापिक्सल का है जो की अल्ट्रावाइडकैमरा है जिसमें सैमसंग का सेंसर लगा हुआ है, इसके साथ ही 50 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा भी मौजूद है जो कि तेल फोटो लेंस के साथ आता है।
सेल्फी कैमरा जो कि पिछले मॉडल में 16 मेगापिक्सल का दिया गया था अब 32 मेगापिक्सल का है।
वीडियो रिकॉर्डिंग आप सभी कैमरा से हाईएस्ट सेटिंग में 4K 60fps पर कर सकते हैं। पीछे के में कैमरा से आप 8k 30 fps पर भी वीडियो शूट कर सकते हैं।
OS(सॉफ्टवेयर)
इसमें फंटच ओस 15 दिया गया है जो कि एंड्रायड 15 पर बेस्ड है। इसमें कंपनी 4 साल का मेजर ओस अपडेट देगी और 5 साल का सिक्योरिटी अपडेट्स देगी।