Jio Rs 75 Recharge Plan- 23 दिन अनलिमिटेड कॉल्स, डेटा और JioTV के साथ धमाल!

अगर आप जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं तो यह प्लान का फायदा आप जरूर उठाएं क्योंकि यह है जिओ का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान जिसने आपको मात्र 75 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा बेनिफिट्स भी मिलता है .

क्या है इस प्लान कीविशेषताएं

इस प्लान में महत्व 75 रुपए का रिचार्ज में आपको ढाई जीबी डाटा 23 दिनों के लिए मिलती है ।
मतलब कि यह रोजाना 100 एमबी डाटा आपको हाई स्पीड मिलता है, इसके अतिरिक्त 200 बी का बोनस डाटा भी मिलता है।
इंटरनेट डाटा खत्म होने के बाद आपकी स्पीड को 64 kbps पर सीमित कर दी जाती है जिससे फिर भी आप कुछ सोशल मीडिया साइट्स और बेसिक इंटरनेट ब्राउजिंग कर सकते हैं।

प्लेन में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल पूरे देश भर में लोकल या नेशनल कॉल्स के लिए मिलता है और साथ ही रोमिंग भी फ्री मिलती है।

रिचार्ज करने के बाद इस प्लान के अंदर आपको 50 एसएमएस भी वैलिडिटी के अंदर मिलता है जिसकी मदद से आप लोकल या नेशनल एसएमएस मुफ्त में भेज सकते हैं।

आपको कंप्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन जिओ टीवी का भी मिलता है जिसमें से आप लाइव टीवी चैनल या फिर एंटरटेनमेंटके, मूवीज, भारत या फिर उन कैटेगरी के चैनल मुफ्त में अपने मोबाइल पर देख सकते हैं।

जो क्लाउड करो सब्सक्रिप्शन आपको मिलता है जिसकी मैं से आप अपने फोन के फोटोस या वीडियो को ऑनलाइन जिओ के क्लाउड स्टोरेज में सेव कर सकते हैं।

किन उपभोक्ताओं के लिए यह प्लान सटीक है?

यह प्लान सिर्फ जिओ फोन इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए है।
इस प्लान की मदद से आप बेहद ही कम कीमत में वॉइस कॉल कर सकते हैं पर आपको डाटा बहुत कम मिलता है जिसकी वजह से बहुत कम इंटरनेट डाटा इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता ही इस प्लान से रिचार्ज करवा तो उनके लिए बेहतर होता है।

और अगर आप इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल नहीं करते हैं और सिर्फ कॉलिंग का मजा लेते हैं तो इस प्लान के अंदर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है, तो भी आप प्लान आपके लिएबेहतरीन है।

कैसे करें रिचार्ज

प्लेन से रिचार्ज करने के लिए आप माय जिओ एप का इस्तेमाल कर सकते हैं जहां आपको विभिन्न तरह के पेमेंट ऑप्शन मिलते हैं, जिओ की वेबसाइट पर भी जाकर आप इस प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं।

थर्ड पार्टी एप्स जैसे गूगल पर फोन पर, पेटीएम, भीम, गूगलपे इत्यादि एप्लीकेशन से भी स्थान का रिचार्ज किया जा सकता है।

निष्कर्ष

जिओ फोन का इस्तेमाल करने में उपभोक्ता जो की बहुत ही कम कीमत में अपना मासिक मोबाइल खर्च करना चाहते हैं और साथ ही वह कॉलिंग भरपूर करते हैं तो उनके लिए प्लान बेहद ही बेहतरीन है।
अनलिमिटेड वॉयस कॉल का उनको आनंद लेने को स्थान के जरिए से मिलता है साथ ही वह इंटरनेट का भी इस्तेमाल इस प्लान के जरिए कर सकते हैं।

Jio Rs 895 Recharge Plan: 336 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉल और डेटा

अगर आपको बेहद है कि पार्टी दर में रिचार्ज करवाना चाहते हैं तो जिओ का यह रिचार्ज प्लान आपके लिए है। इस रिचार्ज प्लान का फायदा उठाकर आप मात्र 895 में पूरे 336 दिन की वैधता के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और मासिक 2GB उत्तर हर 28 दिन के साइकिल में उपयोग कर सकते हैं।

यह जरूर ध्यान दें कि यह रिचार्ज प्लान सिर्फ जिओ फोन इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए है और यह प्लान ओं स्मार्टफोन में काम नहीं करता है। तो अगर आपके पास जियो फोन है तो यह रिचार्ज प्लान आपके लिए है जिसके फायदे बेहतरीन है।

Jio Rs 895 Recharge Plan की विशेषता

इस प्लान का वार्ता 336 दिन है इसकी वजह से यह उन उपभोक्ताओं के लिए बेहतरीन विचार प्लान है जो एक बार रिचार्ज करके लंबे समय तक मोबाइल का इस्तेमाल करना चाहते हैं और बार-बार मासिक रिचार्ज की झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं।

रिचार्ज प्लान में उपभोक्ताओं को 2GB हाई स्पीड डाटा हर 28 दिन के अवधि में मिलता है, तो आप अगर हल्के-फुल्के इंटरनेट का इस्तेमाल ब्राउजिंग या सोशल नेटवर्किंग साइट सर्फिंग के लिए करते हैं या फिर थोड़े बहुत वीडियो भी देख लेते हैं तब या प्लांट से आपका काम चल जाएगा।

इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है जिसकी वजह से आप लोकल या नेशनल भारत में कहीं भी कॉल कर सकते हैं बिना किसी रूकावट के।

साथी आपको 50 एसएमएस भी मुफ्त मिलता है जिसके मदद से आप बैंकिंग या उन एसएमएस जरूर को पूरा कर सकते हैं।

2GB हाई स्पीड डाटा इस्तेमाल करने के बाद 28 दिनों की अवधि में आपको अनलिमिटेड डाटा मिलता है पर आपकी इंटरनेट स्पीड 64 केबीपीएस से नीचे काम कर दी जाती है।

किन उपभोक्ताओं के लिए यह प्लान है

यह उन ग्राहकों के लिए अच्छा है जो की बेहद ही काम मासिक डाटा का इस्तेमाल करते हैं यानी कम इंटरनेट का इस्तेमाल वह करते हैं।

अगर आप ज्यादा वॉइस कॉल करते हैं तब भी यह प्लान आपके लिए बेहतरीन है क्योंकि इसमें कॉलिंग की कोई लिमिट नहीं रखी गई है।

साथ या प्लान उन लोगों के लिए भी अच्छा है जो की बेहद ही कम खर्चे में पूरे साल भर अपना मोबाइल इस्तेमाल करना चाहते हैं।

कैसे कर सकते हैं इस प्लान से रिचार्ज

इस प्लान से रिचार्ज करने के लिए आप माय जिओ एप का इस्तेमाल कर सकते हैं, इस ऐप में आपको अनेकों पेमेंट के लिएविकल्प दिया जाता है जैसे कि यूपीआई या फिर डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट कर सकते हैं।

जिओ की ऑफिशल वेबसाइट भी इस रिचार्ज प्लान से रिचार्ज करने में आपकी मदद कर सकता है यहां भी अनेकों पेमेंट के विकल्प मौजूदहै।

थर्ड पार्टी ऐप्स जैसे की पेटीएम, फोनपे, गूगल पे या फिर भी मैं एप्लीकेशन से भी आप जियो के ऐसे प्लान को रिचार्ज कर सकते हैं यहां भी आपको अनेकों पेमेंट के ऑप्शन विकल्प मिल जाते हैं।

अगर आप ऑनलाइन रिचार्ज करने में असमर्थ है तो आप जियो के ऑथराइज्ड स्टोर या फिर रिटेलर के स्टोर पर जाकर भी इस प्लान के बारे में विस्तार से जान सकते हैं और फिर रिचार्ज करवा सकते हैं।

Google New Doppl App: अब कपड़े के ट्रायल कर सकते है ऑनलाइन

ऑनलाइन फैशन की दुनिया में गूगल ने नया कदम रख डाला है, इसके नए ऐप की मदद से अब आप कपड़ों की ट्रेल कर सकते है ।

इसके लिए गूगल ने अपना नए ऐप Doppl लॉन्च कर दिया है।

इस ऐप के मदद से आप अपने कपड़े खरीदने से पहले उसके ट्रायल कर सकते है ।

Doppl ऐप तकनीक की दुनिया में नया पायदान हासिल किया है । कंज्यूमर्स ऑनलाइन क्लोथिंग e-commerce से खरीदने से पहले उसे परख सकते है ।

कपड़े ट्राई करने का तरीका अब आपके पॉकेट में

जैसे ही ऑनलाइन किसी कपड़े को सोशल मीडिया, या फिर किसी स्टोर में अगर कहैंतोको देखते हैं तो, इस आप की मादा से तुरंत उसे कपड़े का ट्रायल कर सकते ह, वह भी अपके मोबाइल में बिना उस स्टोर को जाए हुए ।

यह है doppl ऐप की शक्ति ।

बस आपको इसके लिए उस ऐप में फोटो या स्क्रीनशॉट अपलोड करना होगा ।

यह ऐप आपके पर्सनलाइज्ड आउटफिट या एनिमेटेड इमेज आपके पहने हुए उस कपड़े का दिखा देगा ।

इसकी मदद से आप उस कपड़े को अपने ऊपर पहने हुए देख सकेंगे और आपको उस कपड़े को चुनने में मदद मिलेगी ।

Nothing Gallery Update, नथिंग गैलरी 2.0: नथिंग फोन यूजर्स के लिए एक क्रांतिकारी अपडेट

नथिंग फोन ने अभी अपने गैलरी आपको बिल्कुल बदल दिया है जो कि अब गूगल फोटोज और सैमसंग गैलरी के आपकी तरह काफी बढ़िया बनागया है।

इस नथिंग गैलरी ऐप 2.0 में ढेर सारे फीचर्स को लाया गया है जैसे की, एक बढ़िया एडिटिंगटूल, प्राइवेसी पॉलिसी और अच्छा यूजर एक्सपीरियंस।

आईए जानते हैं इस नए गैलरी आपके बारे में जो की नथिंग फोन 3 के लॉन्च के पहले लाया गया है।

क्या नया है इस नथिंग गैलरी 2.0 में ?

नथिंग गैलरी एप नथिंग ओस 3.0 के लॉन्च के बाद लाया गया था, जो की एक अच्छा विकल्प है गूगल फोटोज का।

इस गैलरी ऐप में आपको फोटो और वीडियो एडिटिंग के लिए फीचर्स दिए गए हैं।

फोटो और वेट वीडियो एडिटिंग में आप बेसिक एडजस्टमेंट कर सकते हैं, जैसे की फोटो को क्रॉप करना, रोटेट करना, , कलर ग्रेडिंग करना, कई सारे फिल्टर लगा सकते हैं, या फिर वीडियो एडिटिंग करना जैसे कि स्लो मोशन या फिर वीडियो के वॉल्यूम और उन बतला करना।

AI पावर्ड ऑर्गेनाइजेशन

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से अब आपकी फोटोस को अलग-अलग कैटिगरीज में रखा जा सकता है, जिसकी मदद से अब आपका गैलरी है आप का सोर्टिंग बेहद ही अच्छा होगा।

परफॉर्मेंस में बढ़ोतरी

नथिंग गैलरी एप 2.0, नए नथिंग फोंस के लिए बनाया गया है जिसकी मैं से 25% जल्दी इमेज प्रोसेसिंग होगा, 20% क्विक ट्रांजिशनकैमरा से गैलरी में लाया जा सकता है, साथ ही हैप्टिक फीडबैक भी अच्छा किया गया है।

Nothing Gallery 2.0 App के अनोखे फीचर्स

आपका खास फीचर है इमेज कट आउट टूल, इसकी मदद से किसी भी ऑब्जेक्ट का कट आउट बनाया जा सकता है, बस आपको उसे ऑब्जेक्ट पर लॉन्ग प्रेस करना है।

यह नया गैलरी अप्प गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से, रोल आउट किया जा रहा है जो की आने वाले में नथिंग आस 3.0 पर काम करेंगे।

यह नया अपडेट आने वाले नए नथिंग फोन 3 के लॉन्च के जस्ट पहले किया जा रहा हैजिसकी मदद से उसे फोन मेंनए फ्लैगशिप जैसे खूबियां को उसके पिक्चर्स को और अच्छा करने में यह गैलरी आप मदद करेगा।

नथिंग फोन इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को एक नया बदलाव मिलेगा जिसकी मदद से वह अपने गैलरी आपको बेसिक तोल के बजाय अब एक बहुत ही पावरफुल क्रिएटिव टूल की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे जिसकी मदद से वह अपने वीडियो और फोटोस को नया रूप दे पाएंगे।

BSNL Rs 153 Recharge Plan: केवल ₹153 में मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग + 26GB डाटा!

भारत की सरकारी दूरसंरचर कंपनी बीएसएनएल का एक किफायती रिचार्ज प्लान लाया है. इसमें आपको दिल खोलकर वॉइस कॉल करने का आजादी मिलती है साथ ही आपकोहाई स्पीड इंटरनेट डाटा काफी इस्तेमाल करने का मौका मिलता है।

  • Price: ₹153
  • Validity: 26 Days
  • Data: 26 GB (High-Speed 4G/3G Data)
  • Voice Calls: Unlimited (to any network in India – STD, Local, Roaming)
  • SMS: 100 SMS प्रतिदिन

BSNL Rs 153 Recharge Plan


प्लान का सबसे उपयोगी बात यह है कि आपको 26 दिनों की बाध्यता के साथ अनलिमिटेड कॉल करने का अवसर पूरे भारत में मिलता है जिसकी मदद से आप लोकल नेशनल या लैंडलाइन पर कॉल बिना किसी रूकावट के कर सकते हैं।

इसके साथ ही आपको 26gb का हाई स्पीड डाटा भी मिलता है जो की 1GB प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाता है।

यह उन उपभोक्ताओं के लिए काफी है जो कि सोशल मीडिया साइट्स, ईमेल देखना, कुछ हल्के-फुल्के इंटरनेट ब्राउजिंग और न्यूज़पढ़ना, जो काम डाटा इस्तेमाल करते हैंवह इस प्लान के रिचार्ज से अपनी जरूरत पूरा कर सकते हैं।

हालांकि ऐसे ग्राहक जो की ढेर सारे इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल दिन भर में करते हैं जैसे कि बहुत ज्यादा ऑनलाइन वीडियो देखना, ज्यादा गेम खेलना, वाले व्यक्ति इसप्लेन से अपनी जरूरत पूरा नहीं कर पाएंगे।
इसके अलावा आपको 100 एसएमएस में प्रतिदिन का भी दिया जाता है जिसकी मदद से आपबैंक के लिए एसएमएस वेरीफिकेशन समेत उन चीजों के लिएएसएमएस भेज सकते हैं।

किसके लिए यह प्लान उपयोगी है

ऐसे व्यक्ति जो की दिन भर में काफी सारे वॉइस कॉल करते हैं उनके लिए यह प्रण अनलिमिटेड टॉकटाइम किसी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए देता है।

ऐसे व्यक्ति जो कीहल्के-फुल्के इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल करते हैं और कभी-कभी म्यूजिक किया वीडियो को ऑनलाइन देखना पसंद करते हैं।
कम बजट मेंइंटरनेट और कॉलिंग का आनंद लेने वाले व्यक्तियों के लिए दिया प्लान काफी बेहतरीन है क्योंकि इस प्लान का शुल्क मात्र 153 रुपए है।

ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियोंके लिए भी यह प्लान काफी फायदेमंद है क्योंकिऐसे क्षेत्रों में अन्य कंपनियों का नेटवर्कअच्छे नहीं है वहीं बीएसएनएल का नेटवर्क अच्छा है।

कैसे करें इस प्लान से रिचार्ज


इस प्लान से रिचार्ज करने के लिए आप बीएसएनएल के एप्लीकेशन या वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं साथ ही आप थर्ड पार्टी ऑनलाइन रिचार्ज एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि अमेजॉन पेटीएम फोनपे और भीम एप्लीकेशन पर 153 रिचार्ज प्लान को सर्च करके इसे रिचार्ज कर सकते हैं।
इसके अलावा आप बीएसएनएल के लेटेस्ट स्टोर पर जाकर भी इस प्लान से रिचार्ज करवा सकते हैं।

निष्कर्ष

अगर आप कम बजट मेंकॉलिंग और इंटरनेट दोनों का इस्तेमाल करना चाहते हैं तब यह प्लान आपके लिए अच्छा है।

ध्यान देने वाली बात इसमें यह है कि इसमें मात्र 1GB प्रतिदिन का डाटा मिलता है तो अगर आप हल्के फुल्के इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तब यह प्लान आपके लिए उपयोगी साबित होगा वरना अगर आप बहुत ज्यादा इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल करते हैं जैसे कि ऑनलाइन वीडियो देखना या बहुत ज्यादा ऑनलाइन गेम खेलना तभी आप प्लान आपके लिए पर्याप्त साबित नहीं होगा।

यह भी देखे- BSNL ₹1515 Recharge Plan- मिलेगा पुरे साल के लिए कालिंग और इंटरनेट