Facebook की पैरेंट कंपनी मेटा ने Orion स्मार्ट ग्लासेज निकाला

मेटा ने बताया है की ये ग्लासेज अब तक का सबसे एडवांस्ड ग्लासेज है। इसकी मदद से हम किसी इंसान के बिना पास जाए चश्मे की मदद से उसे अपने पास जैसे देख पाने वाला अनुभव ले सकेंगे।

(Image credit: Meta)

क्या है ORION की खूबियां

यह बिना किसी वायर के चलने वाला स्मार्ट गिलास है जो की आपकी आवाज़ और AI के जरिये कण्ट्रोल किया जा सकता है।

इसमें एक डिस्प्ले भी है और साथ में छोटे प्रोजेक्टर्स सेंसर्स के साथ जिससे की कई सारे चीज़े जैसे की वीडियो कालिंग, वस्तु को पहचानना इत्यादि कर सकते है।

इसकी मदद से meta के विभिन प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सप्प पर लोग एक दूसरे से बात कर पाएंगे।

ऐसा ही एक और फीचर है जिसकी मदद से आप रील्स की ऑडियो को ट्रांसलेट करके सुन्न और समझ पाएंगे।

कंपनी ओरियन को अपने एम्प्लाइज को टेस्ट करने के लिए देगी

इसमें कंपनी और बदलाव करेगी और बेहतर बनाने के लिए अपने एम्प्लाइज और कुछ अन्न लोगो को टेस्ट करने के लिए देगी।

आने वाले भविष्य में कंपनी और भी कई उत्पाद बाजार में उतारेगी। इसके पहले भी कंपनी रे बन के साथ मिलकर Ray-Ban Meta स्मार्ट ग्लासेज निकाल चुकी है।

यह भी देखिये: बस 10 मिनट में iPHONE 16 की घर पर डिलीवरी कर रही बिगबास्केट

मात्र Rs 50000 में मिल रहा है iPHONE 15, फ्लिपकार्ट के सेल में

iPHONE 15 के बेस वैरिएंट की MRP Rs 69900 है, पर फ्लिपकार्ट पर पुराने फ़ोन को एक्सचेंज और कार्ड डिस्काउंट का फ़ायदा उठा कर आप इसे पचास हज़ार में ले सकते है।

Flipkart अपने प्लस मेंबर्स के लिए सेल कालू कर चूका है और iPHONE समेत काफी सारे फ़ोन्स और अन्न चीज़े डिस्कोउन्ट्स में मिल रहे है।

iPHONE 15 कैसे ले सकते है सबसे काम कीमत पर

फ़िलहाल फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए Apple iPhone 15 (128 GB) वैरिएंट ₹54,999 में फ्लिपकार्ट में बिक रहा है।

आप अगर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते है थो आपको Rs 2755 कैशबैक मिलेगा जिससे इसकी कीमत 52000 के आस पास हो जायेगी।

इसके साथ ही आपको अपना पुराने फ़ोन एक्सचेंज करना होगा जिसपर लगभग 3000 के अतरिक्त एक्सचेंज रेट मिलेगा। जैसे की अगर आपका कोई फ़ोन पर आपको 7000 का एक्सचेंज रेट मिल रहा है तो इस iPHONE पर आपको 3000 तक एक्स्ट्रा एक्सचेंज रेट और मिलेगा।

बाकी iPHONE मॉडल्स पर भी है डिस्काउंट

iPHONE 15 के बाकी मॉडल्स जैसे iPHONE 15 PLUS बेस वैरिएंट जिसकी कीमत ₹79,900 है वो ₹64,999 में बिक रहा है और इसपर भी क्रेडिट कार्ड और एक्सचेंज बोनस लागू है।

iPHONE 15 PRO बेस वैरिएंट की कीमत ₹1,19,900 है पर सेल में ये ₹1,09,999 में मिल रहा है और क्रेडिट कार्ड उसे करने पर इसपर और भी डिस्काउंट मिल रहा है।

Apple iPhone 15 Pro Max (256 GB) की कीमत ₹1,34,900 है, जो की ₹1,19,999 में मिल रहा है और क्रेडिट कार्ड ऑफर्स इसपर भी इस्तेमाल किये जा सकते है जिससे इसकी कीमत और भी काम हो जायेगी।

यह भी देखे- Apple इस्तेमाल करने वालो के लिए सरकार ने जाकी किया चेतावनी- डाटा चोरी या हैक हो सकता है आपका डिवाइस

Apple इस्तेमाल करने वालो के लिए सरकार ने जाकी किया चेतावनी- डाटा चोरी या हैक हो सकता है आपका डिवाइस

laptop-5987093_640

भारत सर्कार की मिनिस्ट्री ऑफ़ एलेक्ट्रोइक्स और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के अंदर काम कर रही संस्था Computer Emergency Response Team (CERT-In) ने एप्पल इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता के लिए बेहद जरुरी चेतावनी जारी की है.

अगर आप एप्पल का कोई भी प्रोडक्ट जैसे की iPHONE, iPAD, MACBOOK, इत्यादि इस्तेमाल करते है तो यह खबर आपके लिए है।

APPLE यूजर का फ़ोन और अन्न डिवाइस हो सकता है हैक

सरकारी संस्था ने बताया है की एप्पल के सॉफ्टवेयर में काफी भेद्यता पायी गयी है जिसका फ़ायदा हैकर्स उठा सकते है और आपका डाटा आसानी से ले सकते है।

इससे बचने के लिए तुरंत आपको अपना सॉफ्टवेयर अपडेट करना चाहिए, एप्पल ने नया अपडेट इससे बचने के लिए लाया है।

किन डिवाइस को है हैक होने का खतरा

  • Apple iOS versions 18 के पहले और iPadOS versions 18 के पहले
  • Apple iOS versions 17.7 के पहले और iPadOS versions 17.7 के पहले
  • Apple macOS Sonoma versions 14.7 के पहले
  • Apple macOS Ventura versions 13.7 के पहले
  • Apple macOS Sequoia versions 15 के पहले
    Apple tvOS versions 18 के पहले
  • Apple watchOS versions 11 के पहले
  • Apple Safari versions 18 के पहले
  • Apple Xcode versions 16 के पहले
  • Apple visionOS versions 2 के पहले

यह भी देखे – Pixel 9 Pro Fold: गूगल का फोल्डिंग फ़ोन जिसमे है 8 इंच की बड़ी डिस्प्ले, बेहरतरीन कैमरा और AI फीचर्स

Nothing ब्रांड ने लांच किया अपना पहला Earbuds Nothing Ear (open)

नथिंग के तरफ से ये उनका पहला earbuds है, अपने अन्न फ़ोन की ही तरह ये भी उनका डिवाइस थोड़ा पारदर्शी यानी ट्रांसपेरेंट है।

यह डिवाइस कान क ऊपर लगाया जा सकता है और कान के ऊपर लपेटा जाने वाला डिज़ाइन है।

हलाकि दूसरे एअर बड्स की तरह इसमें नॉइज़ कैंसलेशन वाला फीचर नहीं दिया गया है क्योंकि ये अलग प्रयोग यानी दिन भर लगाए जाने वालो के लिए है जो की ट्रैफिक से लेकर अन्न जगह पर आस पास की आवाजे भी सुनना चाहते है।

इसे हलके पानी और धूल से बचने वाला फीचर मिला हुआ है, जो की IP54 है।

कितनी है कीमत ?

भारत में इसकी कीमत ₹ 17,999.00 रखी गयी है और यह इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर मिल रहा है इसके अलावा अमेज़न पर भी यह उपलब्ध हो सकता है।

दुनिया के विभिन देशो में भी यह एअर बड्स अवेलेबल होगा जहा अमेरिका में $149 USD, कनाडा में $199 CAD, ब्रिटैन में £129 GBP और यूरोपियन देशो में €149 EUR.

विशेषताएं

इसके हर बड्स का वजन 8.1 grams है और IP54 रेटिंग मिली हुई है। दोनों एअरबुद्स को 14.2mm titanium-coated drivers की गयी है और ड्यूल मिक्स दिए गए है।

इसको कण्ट्रोल करने के लिए इसमें पिंच कण्ट्रोल दिए गए है जिससे आप इसके वॉल्यूम, कॉल और अन्न मीडिया को कण्ट्रोल कर सकते है।

गेमिंग के लिए इसमें बेहद काम लेटेंसी मिलता है जिससे बेहतरीन अनुभव आप ले सकते है और चाट gpt का भी सपोर्ट इसमें उपलब्ध है।

टाइप – C चार्जिंग ऑप्शन मिलता है हलाकि इसमें वायरलेस चार्जिंग भी कंपनी को देना चाहिए जैसे अन्न ब्रांड्स इस दाम के एअर बड्स में देते है।

बस 10 मिनट में iPHONE 16 की घर पर डिलीवरी कर रही बिगबास्केट

टाटा ग्रुप की कंपनी बिगबास्केट जो की ग्रोसरी डिलीवरी करती है वो भी कुछ ही मिनट्स में अब इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट भी इसी तरह घर पर कुछ ही मिनट्स में करने जा रही है।

Bigbasket बस 10 मिनट में कैसे डिलीवरी करेगी

दरअसल टाटा ग्रुप की और एक कंपनी CROMA डिजिटल स्टोर चलती है और ऑनलाइन भी डिजिटल प्रोडक्ट्स बेचती है, इसी की मदद से बिगबास्केट iPHONE समेत अन्न मोबाइल फ़ोन , लैपटॉप्स, प्ले स्टेशन और बहोत सारे इलेक्ट्रॉनिक आइटम डिलीवरी करेगी।

iPHONE 16 के सभी मॉडल्स बिगबास्केट 20 सितम्बर से डिलीवरी सुरु करेगी और कंपनी का कहना है की मात्र 10 मिनट्स में अप्पके घर पर फ़ोन पहोच जाएगा।

किस सिटी में ये सुविधा उपलब्ध होगी

अभी के लिए कंपनी ये सुविधा बस कुछ ही सेहर मे देगी जो की मुंबई, दिल्ली – NCR और बेंगलुरु है। कुछ महीनो बाद अन्न बड़े सेहर में भी ये सुविधा सुरु हो सकती है।

iPHONE 16 के विभिन मॉडल्स के दाम

एप्पल ने नए सीरीज के दाम कुछ मॉडल्स पर बढ़ा दिए है, हलाकि पिछले जनरेशन ने मुकाबले नए सीरीज में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं है।

Model Nameस्टोरेज कीमत
iPHONE 16 (बेस मॉडल )128 GBRs 79,900
iPHONE 16 Plus (बेस मॉडल )128 GBRs 89,900
iPHONE 16 pro (बेस मॉडल )128 GBRs 119,900
iPHONE 16 pro max (बेस मॉडल )256 GBRs 144,900

Blinkit भी iPHONE डिलीवरी कर रही है

देश की लोकप्रिय फ़ूड डिलीवरी कंपनी जोमाटो जिसकी सब्सिडरी कंपनी है BLINKIT वह भी iPHONE 16 दस मिनट्स में डिलीवरी सुरु कर चुकी है।

BLINKIT भी अभी कुछ ही जगह पर ये सुविधा दे रही है Delhi NCR, Mumbai, Pune, Bengaluru और Lucknow के कुछ जगह में।