Redmi Note 14 Pro Plus: 6200 mAh बैटरी, 90W चार्जर,  Snapdragon 7s Gen प्रोसेसर, 3D curved डिस्प्ले

रेडमी का यह सीरीज भारत का सबसे ज्यादा बिकने वालामॉडल में से एक है। इसमें आपको बड़ी बैटरी इसे चार्ज करने के लिए फास्ट चार्ज दिया गया है। 3D कर्व्ड अमोलेड डिस्पलेमिलता है, बेहद तेज प्रोसेसर और जबरदस्त कैमरा भी उपलब्ध है।

डिस्प्ले

इसका डिस्प्ले 6.67 inches का है अमोलेड है, रेसोलुशन 1220 x 2712 pixels का है। डिस्प्ले के ऊपर Corning Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो ~88.5% है। स्क्रीन का पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है।

कैमरा

इसका मैं कैमरा 50 MP का है, इसमें OIS सेदंसौर लगा है। 50 MP का टेलीफ़ोटो सेंसर भी लगा है जिससे 2.5x optical zoom करके फोटो लिया जा सकता है। साथ ही 8 MP का ultrawide सेंसर भी लगा है। सेल्फी कैमरा 20 MP का है।

मैं कैमरा से वीडियो रिकॉर्डिंग 4K@24/30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग या 1080p@30/60/120fps पर वीडियो फ्रेकोर्डिंग किया जा सकता है। सेल्फी कैमरा से 1080p@30/60fps पर वीडियो रेकर्डिंङग किया जा सकता है।

प्रोसेसर और स्टोरेज

इसमें Qualcomm SM7635 Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर है जिसका अन्तुतु स्कोर 7 लाख के ऊपर आता है।

स्टोरेज विकल्प 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM, 512GB 16GB RAM के रूप में मजूद है। स्टोरेज टाइप UFS 2.2 या UFS 3.1 है।

सॉफ्टवेयर इसमें HyperOS है जो की Android 14 पर बेस्ड है। कंपनी इसमें 3 साल की मेजर सॉफ्टवेयर अपडेट देगी।

बैटरी

6200 mAh की बैटरी मजूद है जिससे चार्ज करने क लिए 90W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है।

बनावट

इसमें पीछे और आगे दोनों में गोरिल्ला गिलास का प्रोटेक्शन दिया गया है। फ़ोन को IP68 रेटिंग भी मिली हुई है। इसका वजन 205 g है।

iQOO 13- 6000 mAh बैटरी, 120w चार्जर, मेटल फ्रेम, IP69 रेटिंग, LTPO 144Hz डिस्प्ले

iQOO 13 यह फ्लैगशिप फोन बेहद ही खास फीचर्स के साथ लांच हुआ है जिसमें आपको बड़ी बैटरी के साथ बेहद ही फास्ट चार्जर, बेहतरीन डिस्प्ले, जबरदस्त कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर मिलता है।

iQOO 13 डिज़ाइन

पीछे की तरफ बड़ा सा लाइट दिया गया है जो की आरजीबी लाइट है जिसे आप अपने इच्छा अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं, डिस्प्ले फ्लैट रखा गया हैक्योंकि यह गेमिंग फोन है। 

इसका बॉडी अल्युमिनियम मेटल से बना हुआ है और पीछे ग्लास बैक दिया गया है।

अगर पोट्स एंड बटंस की बात करें तो नीचे की तरफ सिम कार्डट्रे, माइक्रोफोन, टाइप के चार्जिंग स्लॉट और स्पीकर ग्रिल दिया गया है। 

बाएं और कुछ भी नहीं दिया गया है वहीं दाएं और पावर बटन और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। ऊपर के तरफ सेकेंडरी नॉइस कैंसिलेशन माइक और सेकेंडरी स्पीकर दिया गया है। इसमें IR ब्लास्ट मौजूद है जो की कैमरा मॉड्यूल में लगाया गया है।

डिस्प्ले

अगर डिस्प्ले की बात करें तो यहां 6.82 इंचेज का 2K रेजोल्यूशन वाला आईटीपीओ अमोलेड डिस्पले है, इसका रिफ्रेश रेट 144 Hz है। डिस्प्ले का पिक ब्राइटनेस 4500 निट्स है और हाई ब्राइटनेस मोड में यह 1800 निट्स तक जाता है।

प्रोसेसर और स्टोरेज

इसमें स्नैपड्रेगन 8 elite 8 प्रोसेसर लगा हुआ हैजो कि अब तक का सबसेपावरफुल स्मार्टफोन प्रोसेसर में से एक है। इसका अंतूतू स्कोर 2.8 मिलियन के आसपास आता है। BGMI इसमें 120 एफसी में आसानी से खेला जा सकता है।राम टाइप इसमें एलपीडीडीआर 5x है जो की 12 या 16GB वेरिएंट्स में मौजूद है।

स्टोरेज टाइप इसमें UFS 4. 1 है जो की 256 GB या 512 GB वेरिएंट्स में उपलब्ध है। 

बैटरी

इसमें 6000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, बॉक्स में आपको 120 वाट का सुपर फास्ट चार्जर मिलता है जिससे यह फोन कंपनी के मुताबिक मात्र 30 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। 

कैमरा

पीछे की तरफ में कैमरा सोनी सेंसर के साथ आता है जो की 50 मेगापिक्सल का है इसमें सोनी का आईमैक्स 921 सेंसर इस्तेमाल किया गया है, सेकेंडरी कैमरा भी 50 मेगापिक्सल का है जो की अल्ट्रावाइडकैमरा है जिसमें सैमसंग का सेंसर लगा हुआ है, इसके साथ ही 50 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा भी मौजूद है जो कि तेल फोटो लेंस के साथ आता है। 

सेल्फी कैमरा जो कि पिछले मॉडल में 16 मेगापिक्सल का दिया गया था अब 32 मेगापिक्सल का है। 

वीडियो रिकॉर्डिंग आप सभी कैमरा से हाईएस्ट सेटिंग में 4K 60fps पर कर सकते हैं। पीछे के में कैमरा से आप 8k 30 fps पर भी वीडियो शूट कर सकते हैं।

OS(सॉफ्टवेयर)

इसमें फंटच ओस 15 दिया गया है जो कि एंड्रायड 15 पर बेस्ड है। इसमें कंपनी 4 साल का मेजर ओस अपडेट देगी और 5 साल का सिक्योरिटी अपडेट्स देगी। 

Realme GT 7 Pro- 120W चार्जर, सोनी सेंसर वाला जबरदस्त कैमरा,5800 mAh बैटरी वाला धमाकेदार मोबाइल

एक बार फिर realme कंपनी ने धमाकेदार फ़ोन लॉच किया है जिसका नाम Realme GT 7 Pro है जो इस फ़ोन के बजट के हिसाब से काफी ज्यादा बेहतर है एवं इस फ़ोन की प्रत्येक चीज काफी ज्यादा बेहतर है यदि आप भी इस फ़ोन की इंतज़ार में है एवं जानकारिया प्राप्त करना चाहते है तो निचे दिए जानकारिया को अवश्य पढ़े।

Realme GT 7 Pro

Realme कंपनी ने एक बार फिर realme GT 7 Pro नामक एक स्मार्टफोन लॉच किया है, यह फोन 5G है साथ ही अल्ट्रावाइड डिस्प्ले भी है एवं इसमें 4 कैमरा मौजूद है जिसमे से एक सेल्फी कैमरा है, 120W वायर्ड चार्जर, फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले के निचे और मार्स ऑरेंज, गैलेक्सी ग्रे तथा सफ़ेद रंग में उपलब्ध है। यह मोबाइल की 4 नवंबर 2024 को लांच होने जा रही है ।

इस फ़ोन का साइज 162.5 * 76.9 * 8.6 मिमी (6.40 * 3.03 * 0.34 इंच ) है, इसमें फ्रंट ग्लास (गोर्रिला ग्लास) एवं बैक ग्लास (पांडा ग्लास ) लगाया गया है तथा डुअल सिम (नैनो सिम, ड्यूल स्टैंड बाय ) का सिम स्लॉट, IP68/IP69 धूल पानी को प्रतिरोध (30 मिनट के लिए 2 मीटर) तक का छमता है।

डिस्प्ले :-

LTPO AMOLED 120Hz का डिस्प्ले साथ ही HDR10+ भी दिया गया है, डॉल्बी विज़न , 1000 निट्स (टाइप ), 2000 निट्स (HBM ), 6500 निट्स (पीक ) देखने को मिलता है।

इस मोबाइल की आकार 6.8 इंच, 111.7 cm2 है, 1264 *2780 पिक्सेल के साथ सुरक्षा के लिए गोर्रिला ग्लास 7i

प्रोसेसर :-

फोन में क्वालकॉम SMB750-AB स्नैपड्रैगन 8 एलिट (3 एनएम ) का प्रोसेसर दिया गया है।

स्टोरेज :-

इस मोबाइल का स्टोरेज 12GB रैम 256GB रोम, 16GB 256GB रोम, 12 GB रैम 512 रोम दिया गया है।

कैमरा :-

फोटो क्रेडिट: Realme.com

इस फ़ोन में कुल चार कैमरा देखने को मिलता है जिसमें से तीन मुख्य कैमरा एवं एक सेल्फी कैमरा है :-

मुख्य कैमरा इस प्रकार है :-

50 MP (वाइड ) वाला कैमरा जिसमे OIS भी दिया गया है।

50 MP (टेलीफ़ोटो ) वाला कैमरा जिसमे OIS साथ 3X तक ऑप्टिकल ज़ूम दिया गया है।

8 MP (ULTRAWIDE ) वाला कैमरा दिया गया है।

कैमरा में बहुत सारे विशेषताए भी दिए है जैसे डुअल एलेईडी फ़्लैश, HDR, पैनोरोमा दिए गए है एवं विडिओ की बात करे तो 8K@24fps, 4K@30/60 fps , 1080p@30/60/120/240fps की क्वालिटी में विडिओ बना सकते है और इसमें ZYRO भी दिया गया है।

एक 16 MP, f/2.5 मिमी (चौड़ा) का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी :-

इस मोबाइल की बैटरी 5800 mAh नॉन रिमूवेबल वाली एवं 6500 mAh नॉन रिमूवेबल वाली दो 120W वायर्ड चार्जर दिया गया है जो 13 मिनट में 50 % एवं 37 मिनट में 100% चार्ज लेने की छमता रखती है।

कैसियो की पहली स्मार्ट रिंग में स्टॉपवॉच एवं फ्लशिंग अलार्म जैसी कई सुविधाएं है

यदि देखा जाए तो जैसे जैसे वर्ष बढ़ते जा रहा है वैसे लोग भी डिजिटल जीवनशैली व्यतीत करना पसंद कर रहे है जिसे देखते हुए कैसियो ने एक ऐसा रिंग लांच किया है जिसका नाम स्मार्ट रिंग है।

इस रिंग में स्टॉपवॉच एवं फ्लशिंग अलार्म तथा कई अन्य सुविधाए मौजूद है। यदि आप भी एक नई स्मार्टवाच का अपने हाथ में पहनना चाहते हो तो हमारे इस वेबसाइट पर पूरी जानकारी मिल जाएगी निचे दिए गए जानकारिया अवश्य पढ़े।

स्मार्ट रिंग की विशेषताए :-

यदि स्मार्ट रिंग की विशेषताओ की बात करे तो यह दिखने में एक प्रकार का रिंग जैसा है परन्तु यह डिजिटल घड़ी की तरह कार्य करती है खास बात तो यह है की इस रिंग को हाथ के कलाइयों में नहीं बल्कि इसे हाथ के अंगूठियों में पहनने के लिए बनाई गयी है

जो की पूरी तरह से वाटरप्रूफ भी है । इस घड़ी स्टेनलेस स्टील का प्रायपोग किया गया है जो की दिखने में काफी ज्यादा सुन्दर एवं प्यारा भी है। इस स्मार्टरिंग का साइज 20 मिमी परन्तु पैकेज में 19 मिमी एवं 18 मिमी व्यास के आकर के समयोजन के लिए भी है।

बात करे इस स्मार्टवॉच की फीचर्स के बारे में तो इसके स्क्रीन में दिन एवं तारीख प्रदर्शित किया गया है , यदि आप चाहो तो समय को 24 घंटा के डिस्प्ले में बदल सकते है एवं इसमें स्टॉपवाच तथा अलार्म का भी फीचर्स दिया गया है एवं काश बात यह है की इसमें स्पीकर नहीं दिया गया है बल्कि उसके बदले फ़्लैश अलर्ट फैशन दिया गया है जिससे आपके चुने हुए नियत समय पर एलेईडी का फ़्लैश करता है।

इस रिंग में एक बैटरी दिया गया है जो की 2 वर्ष तक चलने की छमता है, बैटरी समाप्त होने पर बैटरी को बदल भी सकते है।

Huawei mate 70- आ रहा धमाकेदार चीनी स्मार्टफोन जो अब तक के स्मार्टफोन से कई गुना बेहतर एवं स्पीड काम करने वाली मोबाइल है

चीन देश की एक कंपनी ने एक बहुत ही जबरजस्त फोन लांच करने जा रहा है जिसका नाम Huawei mate 70 है ,यह फ़ोन अन्य स्मार्टफोन के मुकाबले स्पीड चलता है एवं देखने में भी काफी ज्यादा आकर्षित लगता है, आशा है इस वर्ष की अंतिम माह में इस फ़ोन का लांच किया जायेगा

यदि आप इस स्मार्टफोन के इंतज़ार में है एवं इस फ़ोन में दिए हुए पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे इस वेबसाइट में पूरी जानकारी मिल जाएगी निचे दिए जानकारिया ध्यानपूर्वक पढ़े।

Huawei mate 70 की विशेषताएं

चीन देश में संघाई मैन्युफैक्चरिंग इंटरनेशनल कॉर्प (SMIC ) है जो चीन की सबसे बड़ी कंपनी है , इस फ़ोन को SMIC के डीप अल्ट्रावॉयलेट लिथोग्राफी मशीन (DUV ) एवं N+3 प्रक्रिया का मदद से बनाया गया है .

मेट 70 का साइज 1260 2720 का रेजोलुशन वाला 6.8 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है एवं यह मोबाइल 12 GB रैम 256 GB रॉम का स्टोरेज दिया गया है।

इस फ़ोन 5000 mAh की बैटरी के साथ ही वायर्ड तथा वायरलेस चार्जर दोनों ही उपलब्ध है जिसमे 50W वायर्ड एवं 50W वायरलेस चार्जर है।

यदि इस फ़ोन की कैमरा का बात करे तो गोलाकार है जो फोन की सुंदरता को भी बढ़ावा देता है, इसमें कुल चार कैमरा है जिसमे 50 MP के तीन मुख्य कैमरा एवं एक 13 MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा देखने को मिलते है तथा IP69 डस्ट एवं वाटर रेसिस्टेन्स का सुविधा भी मौजूद है।

तस्वीर में दिए इस फ़ोन का मोटाई मेट 60 से अधिक है एवं इसमें वॉल्यूम रॉकर, पावर,वेक और लॉक के लिए दो बटन दिया गया है।