Tata Safari Adventure X हो गयी लांच- रोमांच और आराम का सही मेल

टाटा सफारी लंबे समय से उन लोगों की पहली पसंद रही है जो की रुग्गड़ गाड़ी चाहते थे।
इस गाड़ी का नया एडवेंचर एक मॉडल लॉन्च हो चुका है। इस नए एडवेंचर्स एक्स प्लस मॉडल में काफी सारे बदलाव किए गए हैं।
आईए जानते हैं विस्तार सेटाटा सफारी के इस नए लांच हुए मॉडल के बारे में।

एक्सटीरियर- टाटा सफारी एडवेंचर X का बाहर से लुक

टाटा सफारी एडवेंचर एक्स प्लस में18 इंच का डुएल टोन एलॉय व्हील मिलता है जिसकी मदद से यह एक मस्कुलर लोक इसे मिलता है।

ऑटो एलईडी हेडलैंप्स इसमें दिए गए हैं जो की काफी अच्छा विजिबिलिटी प्रदान करता है और आधुनिक लुक इसको देता है।

बाहर की तरफ रियल व्यू मिरर्स जो है वह ऑटो फोल्डेबल और एडजेस्टेबल इलेक्ट्रिकली है, इससे काफी सहूलियत होती है।

इन सभी खूबियों के वजह से शहर में इस बड़ी गाड़ी को ले जाना काफी आसान हो जाता है।

इंटीरियर- टाटा सफारी केबिन के अंदर की खूबियां

अंदर की तरफ इसमें एक काफी आरामदायक के दिन मौजूद है जिसमें काफी जगह पर लीटर पार्ट्स का इस्तेमाल किया गया है।

फायरिंग विलेज काफोर्स, टाटा का लोगों जलता हुआ नजर आता है। इंटीरियर सिटिंग स्पेस काफीअच्छा और आरामदायक है जिसकी मैसेज में लंबी जर्नी करने पर ड्राइवर और पैसेंजर दोनों को परेशानी नहीं होती है।

इन्फोटेनमेंट- मनोरंजन के साधन

इस कर के अंदर10.25 इंचेज का टच स्क्रीन आईफोन 10 में सिस्टम दिया गया है, जो कि आपके स्मार्टफोन से आसानी से कनेक्ट हो जाता है और आप इस पर विभिन्न तरह के वीडियो समेत और चीज को एंजॉय कर सकते हैं।

सेफ्टी

टाटा मोटर्स का सबसे प्रमुख आकर्षण होता है उसके सेफ्टी,टाटा की गाड़ी अपनी सेफ्टी फीचर्स के लिए जान जाती है।
इस कर में 360 डिग्री कैमरा दिया गया है जिसकी मदद से तंग गलियों या फिर उन छोटे पार्किंग स्पेस में इस कर को आसानी से चलाया जा सकता है।

इसमें 6 एयरबैग दिए गए हैं, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम ड्राइवर अटैंटिवनेस अलर्ट, चारों चेकों पर डिस्क ब्रेक्स समेत कई ऑन आधुनिक सेफ्टी फीचर्स इस कर में दिए गए हैं।

लेवल 2 एडीडास यानी एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम देश में दिया गया है, इसके अलावा इसमें एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल लेने कीपिंग एसिस्ट और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग भी सुरक्षा के लिए दिया गया है।

रेन सेंसिंग वाइपर्स और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक आपकी सहूलियत के लिए दिया गया है।

परफॉर्मेंस

टाटा सफारी एडवेंचर एक्स प्लस सेफ एक ऐसी भी नहीं है बल्कि या एक ऐसी कर है जिसमें SUV वाली फूल तो है ही साथ में इसमें कई आधुनिक फीचर्स भी दिए गए हैं।

इस कर को ऐसा डिजाइन किया गया है जिसकी मदद से इसे विभिन्न तरह के ड्राइविंग कंडीशन में चला जा सके। चाहे आप इसे सिटी में चलना चाहते हैं या फिर ऑफ रोड बिना किसी रास्तोंके सफर में, यह आसानी से आरामदायक और कंट्रोल्ड राइट आपको प्रदान करती है।
इस कर में एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं और साथ भी पावरफुल इंजन भी दिया गया है जिसकी मदद से या एक बेहद ही अच्छा कर उन लोगों के लिए बन जाता है जो की एडवेंचर का मजा उठाना चाहते हैं बिना किसी सेफ्टी रिस्क उठाये हुए।

नयी Jawa 350 देगी Bullet 350 को टक्कर

रॉयल एनफील्ड की बुलेट क्लासिक 350 के दीवाने आज भी आपको हर गली में मिल जाएंगे, इसकी बनावट और आवाज केदुनिया भर में करोड़ों फैन है । भारत में रॉयल एनफील्ड का फैन बेस बहुत ही बड़ा है, और क्लासिक 350 के तो बच्चों से लेकर बड़े तक सभी फैन हैं। 

इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड का बहुत बड़ा मार्केट शेयर हैऔर इसी को टक्कर देने के लिए जावा नहीं अपनी नई जावा 350 बाजार में उतार दिया।

डिज़ाइन- Jawa 350

इसका डिज़ाइन रॉयल एनफील्ड की क्लासिक ३५० से काफी मिलता है, और वही विंटेज लुक दोनों बाइक्स में सामान है। गोल आकर के मिरर, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ा फ्यूल टैंक, स्पोक वाले टायर, गोल हेडलैम्प्स, इत्यादि।

इसकी ground क्लीयरेंस को 178 mm कर दिया गया है , व्हीलबेस को बड़ा कर 1449 mm कर दिया है वही इसकी सीट हाइट 790 mm थी।

जावा की पिछले मॉडल की ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm, सीट हाइट 765 mm, और व्हीलबेस 1,368 mm थी।

नयी जावा 350 का वजन भी बढ़ गया है और अब ये 194 Kg की है। इसमें नयी ड्यूल क्रैडल चेसिस भी इस्तेमाल किया गया है जिसकी वजह से इसका वजन बढ़ गया है।

इंजन

इसमें 334 cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है जब की पिछले इंजन 294 cc का ही था। यह इंजन 6 गियर का है जिससे 22 bhp का पावर जेनेरेट होता है और 28.2 Nm का टार्क मिलता है।

व्हील्स

नयी जावा में चौरे टायर इस्तेमाल किये गए है, 100/90 सेक्शन आगे में लगे है और 130/80 सेक्शन पीछे में लगे है। स्पोक व्हील्स की वही डीएमटीर 18-17 इंच की है , टायर तुबेलेस है।

कीमत

जावा ने इस बाइक की कीमत ₹2.15 लाख एक्स शोरूम, दिल्ली में रखी है, इसके ऊपर इन्शुरन्स, RTO चार्जेज एक्स्ट्रा लगेंगे।