₹15,000 के निचे मिलने वाले 5 धांसू फ़ोन- दमदार प्रोसेसर, DSLR जैसे कैमरा क्वालिटी और बड़ा डिस्प्ले का मेल

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में आए दिन कोई ना कोई फोन लॉन्च होते रहता है। 15000 के नीचे इस साल 2025 में कई बेहतरीन फोन विभिन्न ब्रांड की तरफ से लांच किए गए हैं। आईए जानते हैं कुछ ऐसे फोन के बारे में जो कि कम बजट में बेहतरीन कैमराक्वालिटी, अच्छा प्रोसेसर और बेहद ही बड़ा डिस्प्ले दे रहे हैं।

New launch mobile 2025 under 15000

रेडमी 15 5G

श्यओमी की तरफ से या फोन एक बेहद ही लोकप्रिय फोन है जो 2025 में लॉन्च हुआ है।

इसमें बहुत बड़ा डिस्प्ले सिक्स पॉइंट नाइन इंचेज का फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्पले है जिसका रिफ्रेश रेट 144हर्ट्स है। प्रोसेसर इसमें स्नैपड्रेगन का 6s gen3 दिया गया है।

इसमें बहुत ही बड़ी बैटरी 7000 माह की दी गई है और उसे चार्ज करने के लिए 33 वाट का फास्ट चार्ज दिया गयाहै।

फोन को ip64 वाटर और दस्त रेटिंग मिली हुई है।

यह फोन जल्दी भारत में लांच होने जा रहा है।

रियलमी 14x 5G

यह फोन एक स्टाइलिश जिसने दिखने वाला डिजाइन के साथ आता है और बेहद ही पावरफुल प्रोसेसर इसमें दिया गया है।

इसका डिस्प्ले 6.67 इंचेज का एचडी प्लस डिस्पले है।
मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर लगा हुआ है।

उसकी तरफ 50 मेगापिक्सल का मुंह कैमरा दिया गया है जो की अच्छी फोटोस ले लेता है।

इसका बैटरी 6000 मा का है इसके साथ 45 वाट का फास्ट चार्जर भी दिया गया है।

फोन को ip69 वॉटर दोएस रेटिंग मिली हुई है जिसकी वजह से या हल्के पुल के पानी के बौछार हो और दस्त से बच जाता है।

पोको m7 प्रो 5G

कैमरा के दीवानों के लिए या फ़ोन काफी अच्छा है और इसमें गेमिंग और मल्टी टास्किंग भी किया जा सकता है।

इसका डिस्प्ले 6.67 इंचेज का फुल एचडी प्लस दिया गया है साथ में मीडियाटेक डायमंड सिटी 7025 अल्ट्रा प्रोसेसर मौजूद है जिसकी मदद से या बेहद ही अच्छा एंटरटेनमेंट और गेमिंग एक्सपीरियंस देता है।

कैमरा में 50 मेगापिक्सल का सोनी सोनी लेंस इस्तेमाल किया गया है जिसकी में से ही बेहद ही अच्छा फोटोस ले लेता है।

5000 की बड़ी बैटरी दी गई है।

सैमसंग गैलेक्सी f16 5G

अगर आप सैमसंग का फोन देना चाह रहे हैं, तो यह मॉडल सैमसंग गैलेक्सी f16 5G है जो कि इस सेगमेंट का काफी बढ़िया सैमसंग का फोन है।

सैमसंग अपने बढ़िया बिल्ड क्वालिटी और सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए जाना जाता है।

इस फोन में 6.67 इंचेज का फुल एचडी प्लस डिस्पले दिया गया है और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है जो कि इससे काफी अच्छा पैकेज अपने प्राइस सेगमेंट में बना देता है।

5000 माह की बड़ी बैटरी दी गई है और साथ में एक फास्ट चार्जर भी दिया गया है।

CMF Phone 1

अगर आप एक साफ सुथरा स्मार्टफोन की तलाश में है जिसमें बहुत ही काम थर्ड पार्टी एप्स मौजूद हो तो या फोन आपको काफी पसंदआएगा।
यह काफी अनोखा डिजाइन के साथ आता है इसमें आप इसका बैक कवर बादल भी सकते हैं।

इस फोन में 6.67 इंचेज का सुपर अमोलेड डिस्पले दिया गया है जो कि इस प्राइस रेंज में काफी अच्छा है।

50 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा भी दिया गया है जो की अब एवरेज फोटोस ले लेता है।

5000 माह की बैटरी इस फोन में मौजूद है जो दिन भर आपका साथ दे देगी।

Leave a Comment