Pixel 9 Pro Fold: गूगल का फोल्डिंग फ़ोन जिसमे है 8 इंच की बड़ी डिस्प्ले, बेहरतरीन कैमरा और AI फीचर्स

फोल्डिंग फ़ोन्स काफी प्रसिद्ध हो रहे है और भारत में सैमसंग के अलावा वीवो, oneplus समेत अन्न कंपनी ने अपने फोल्डिंग फ़ोन्स बाजार में निकल दिए है।

गूगल भी अब इस रेस में कूद पड़ा है और अपना दूसरा पिक्सेल फोल्ड का वर्शन भारत में लांच कर दिया है इसका नाम है Pixel 9 Pro Fold.

इस फ़ोन में बड़ी डिस्प्ले मिलती है, शानदार कैमरा और ढेर सारे AI फीचर्स। गूगल के अनुसार इस फ़ोन का कैमरा सभी फोल्डिंग फ़ोन्स के कैमरा से सबसे बेहतरीन हैं।

Pixel 9 Pro Fold डिज़ाइन

इस फ़ोन का फ्रंट डिस्प्ले काफी बड़ा है बाकी फॉलिंग फ़ोन के मुकाबले। पीछे के तरफ का साम्रेरा मॉडल बहोत अनोखा है जो चौकोर के तरह है।

पोर्ट्स और बटन्स की अगर बात करें थो निचे की तरफ टाइप C पोर्ट है, स्पीकर ग्रिल, सिम कार्ड स्लॉट और दो माइक्रोफोन दिए गए है।

दाएं तरफ वॉल्यूम बटन्स और पावर बटन दिए गये हैं। ऊपर के तरफ ऐन्टेना, स्पीकर और एक माइक्रोफोन दिया गया है।

फ़ोन का वजन 257 ग्राम है और मोटाई 5.1mm है।

डिस्प्ले

इसमें ऊपर के तरफ का डिस्प्ले 6 .3 इनचेस का FHD + OLED डिस्प्ले है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 Hz है। ब्राइटनेस 1800 निट्स और सबसे ज्यादा जब ब्राइटनेस होता है तब 2700 निट्स तक चला जाता है।

इस डिस्प्ले के ऊपर ग्लोरिया गिलास विक्टुस २ की प्रोटेक्शन दी गयी है।

अंदर में बड़ा डिस्प्ले है जो की 8 इनचेस का QHD+ डिस्प्ले है, 1600 निट्स का ब्राइटनेस और 2700 निट्स का पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 1 – 120 Hz बदलता रहता है।

प्रोसेसर और स्टोरेज

इसमें Google Tensor G4 Octa-core चिप लगा है, इस प्रोसेसर का अन्तुतु स्कोर 2 मिलियन यानी 20 लाख के ऊपर आता है।

स्टोरेज की बात करें तो दो वैरिएंट इसमें उपलब्ध है, 256GB 16GB RAM या 512GB 16GB RAM । स्टोरेज टाइप इसमें UFS 3.1 है। हलाकि भारत में 512GB स्टोरेज वाला वैरिएंट नहीं लाया गया है।

इसका राम टाइप LPDDR5X है।

कैमरा

पीछे के तरफ मैं कैमरा 48MP का है, 10.5 उल्ट्राविद कैमरा है जिसमे मैक्रो भी दिया गया है , साथ ही 10.8 MP का telephoto कैमरा भी है, जिससे 5x ऑप्टिकल ज़ूम करके फोटो ले सकते है।

अंदर के तरफ सेल्फी कैमरा 10 MP का है और फ्रंट स्क्रीन में भी कैमरा दिया गया है जो की 10MP का है। वीडियो रिकॉर्डिंग आप पीछे और आगे के कैमरा से मैक्सिमम रेसोलुशन पर 4K 60 fps पर कर सकते है। इसके अल्वा पीछे के कैमरा से 4K@24/30/60fps, 1080p@24/30/60/120/240fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है। और सेल्फी कैमरा से 4K@30/60fps, 1080p@30/60fps पर भी वीडियो शूट कर सकते है।

बैटरी

इस फ़ोन में 4650 mAh की नॉन – रिमूवेबल बैटरी दी गयी है। इसमें 21W wired चरिंग सपोर्ट मिलता है और 7.5 W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

कनेक्टिविटी और सॉफ्टवेयर

इसमें एंड्राइड 14 मिलता है जिससे 7 सालो तक का नया OS अपडेट मिलेगा जिससे यह फ़ोन काफी लम्बे समय तक इस्तेमाल कर सकते है।

कनेक्टिविटी क लिए इसमें 24, 5G के बांड सपोर्ट दिए गए है। Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6e/7, Bluetooth 5.3, NFC सपोर्ट मौजूद है, रेडियो नहीं है।

Google Pixel 9 Pro XL: 6.8 इनचेस LTPO OLED डिस्प्ले, 50+48+48 Mp ट्रिपल कैमरा, 5060 mAh की बैटरी, 37 W की फ़ास्ट चार्जर, 7 साल OS अपडेट मिलेगी

गूगल का यह फोन में बेहतरीन फीचर्स दिए गए है, इसमें आपको 6.8 इनचेस LTPO OLED डिस्प्ले मिलता है, साथ ही बढ़िया ट्रिपल कैमरा 50+48+48 Mp का है।

यह फ़ोन में वायरलेस चार्जिंग भी दिया गया है जो की 23W का वायरलेस चार्जिंग और 37 W का वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करता है।

बॉक्स में क्या उपलब्ध है ?

बॉक्स में फ़ोन के साथ, टाइप A to C USB केबल, फ़ोन कवर, डाक्यूमेंट्स और सिम कार्ड टूल दिया गया है।

डिज़ाइन

फ़ोन में चार कलर विकल्प है जो की Porcelain, Rose Quartz, Hazel, Obsidian है।

इस फ़ोन में गोर्रिला गिलास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन देखने को मिलता है।

इसके दाए तरफ वॉल्यूम,पावर बटन दिए गए है और निचे की तरफ सिम स्लॉट,स्पीकर,माइक्रोफोन एवं टाइप C पोर्ट है तथा ,इसके ऊपर की तरफ सेकंडरी नॉइज़ कैंसलेशन माइक दिया गया है. इस फोन का वजन 222.5 ग्राम है।

डिस्प्ले

इसमें 6.8 QHD+LTPO OLED Super Actua Displayहै। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 2000 nits है और पीक ब्राइटनेस 3000 nits है.

इस फोन की डिस्प्ले 6.8 इंचेस का 2K रेसोलुशन वाला LTPO OLED है।

इस फ़ोन की body ratio 20:9 है,डिस्प्ले HDR10+सपोर्ट करती है।

डिस्प्लै में GORRILA GLASS VICTUS 2 का प्रोटेक्शन दिया गया है।

प्रोसेसर

यह मोबाइल में Google Tensor G4 Octa-core (1×3.1 GHz Cortex-X4 & 3×2.6 GHz Cortex-A720 & 4×1.92 GHz Cortex-A520) का प्रोसेसर देखने को मिलता है।

यह प्रोसेसर का अन्तुतु स्कोर 394284 है।

स्टोरेज

यह फ़ोन का इंटरनल स्टोरेज 128GB 16GB RAM, 256GB 16GB, 512GB 16GB है तथा इसमें कार्ड स्लॉट नहीं है

कैमरा

यह मोबाइल में ट्रिपल कैमरा दिया गया है जो 50MP का मैन कैमरा है, दूसरा 48MP का पेरिस्कोप टेली फोटो कैमरा है है जिसमे OIS भी सपोर्ट करता है जिससे 5x ज़ूम करके भी साफ़ फोटो क्लिक किया जा सकता है और तीसरा कैमरा 48MP का ULTRAWIDE कैमरा है।

इसमें मैन कैमरा से 8K @30fps,4k@24fps,

इसमें 42MP का ULTRAWIDE सेल्फी कैमरा है,जिसमे, HD AUTO HDR,PANORAMA का भी फीचर्स देखने को मिलते है तथा इससे ULTRA HD,4K पर विडिओ बनाई जा सकती है।

स्पीकर

इसमें दो लाउड स्पीकर दी गयी है, जो एक फ़ोन के ऊपर और एक निचे की तरफ है।

कनेक्टिविटी

इस मोबाइल में 6e/7 का WI-FI सपोर्ट करता है, ब्लूटूथ का VERSION 5.3 है तथा USB TYPE-C 3.2 VERSION है NFC दिया है, रेडियो नहीं दिया गया है।

फीचर्स

इस मोबाइल में स्क्रीन के अंदर FINGERPRINT सेंसर दिया गया है, इसमें COMPASS,THERMOMETER भी मौजूद है। इसमें ULTRA WIDEBAND (UWB) भी सपोर्ट करता है।

बैटरी

इसमें Li-lon 5060 mAh का non- removable चार्जर दिया गया है,इस फ़ोन WIRED,WIRELESS दोनों चार्जर दिया है जो WIRED चार्जर 37W का है जो 30 मिनट में 70% चार्ज करने का छमता रखता है,WIRELESS चार्जर 12W,23W का दिया है और इसमें Reverse wireless का भी फीचर्स दिया है।

Infinix Note 40X 5G- सिर्फ 14,999 में 108MP कैमरा, 6.78-inch अमोलेड डिस्प्ले, 5000 mAh बैटरी और 18 W का फ़ास्ट चार्चिंग

Infiinix ने अपना फ़ोन भारत मैं लंच किया है। जिसमे 5000 mAh बैटरी, साथ ही 6.78 इंच का FHD + रेसोलुशन अमोलेड डिस्प्ले और 108 MP का कैमरा सिर्फ 14999 ki शुरुआती कीमत में मिल रही है।

बॉक्स में क्या मिलता है ?

इस फ़ोन के बॉक्स मैं 18W का चार्जिंग एडाप्टर साथ ही टाइप A तू C USB केबल , डॉक्यूमेंटेशन , सिम कार्ड टूल और TPU केस मिलता है।

डिजाइन

 इसमें आपको पीछे के साइड प्लास्टिक कवर बैक मिलता है। कलर लाइम ग्रीन ,प्लम ब्लू और स्टार्लित ब्लैक कलर का ओप्तिओंस मिलते है।इसके बाये साइड फिंगर प्रिंट सेंसर , पावर बटन और वॉल्यूम बटन दिया गया है। इस फ़ोन के पीछे साइड ट्रिपल कैमरा दिया गया है।और इस फ़ोन के ऊपर साइड मैं स्पीकर दिया हुआ है।और इसके दये साइड सिम कार्ड ट्रे दिया गया है। जो की डेडिकेटेड SD कार्ड स्लॉट तथा दो ड्यूल नैनो सिम कार्ड लगाने को मिलता है। इस फ़ोन का वजन 201.8 ग्राम है।

डिस्प्ले

इनफिक्सिन नोट 40X 5G मैं 6.78 FHD+ डिस्प्ले आता है। यह 120 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है , जो की 60,90 और 120 के बिच स्विच हो जाता है। डिस्प्ले मैं 500 निट्स की ब्रिघटनेस मिलती है।

प्रोसेसर और स्टोरेज

इस फ़ोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर है, 402507 का अन्तुतु स्कोर दिया गया है। तथा इसके साथ 8GB/256GB , 12GB/256 RAM दिया गया है। जिसमे 8GB/12GB का LPDDR4X RAM टाइप आते है, UFS 2.2 स्टोरेज है। 8GB वेरेन्ट मैं 8GB वर्चुअल RAM और 12GB वेरेन्ट मैं 12GB वर्चुअल RAM उपलब्द है।

कैमरा

इस फ़ोन मैं पीछे के साइड 108mp का ट्रिपल कैमरा दिया गया है।और आगे की साइड 8 मेगफिक्सेल का है ,साथ ही कैमरा का ऐप मैं 15 से ज्यादा मोड्स दिए गए है। जिनमे फोटो , विडिओ , सुपर नाईट फिल्म मूड मिलते है। तथा फ्रंट कैमरा मैं मूड की सुविदा है।

पीछे के कैमरा से 1440p@30fps, 1080p@30/60fps और सेल्फी कैमरा से 1080p@30fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

बैटरी

इसमें 5000 mAh की नॉन -रिमूवेबल बैटरी दी गयी है। 18W का फ़ास्ट चार्जर बॉक्स में ही मिलता है, इससे 50% सिर्फ 31 मिनट्स में चार्ज किया जा सकता है।

कनेक्टिविटी

इसमें Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac मजूद है, ब्लूटूथ 5.3, NFC और FM रेडियो भी है। USB Type-C 2.0 और OTG मौजूद है।

realme 13 Pro+ – 80W का फास्ट चार्जिंग, 120 Hz कर्व्ड वीजन डिस्प्ले, स्नैपड्रेगन 7s Gen 2 प्रोसेसर, सोनी का 701 सेंसर Camera

दोस्तों अगर आप प्रीमियम फोन लेना चाह रहे हैं तो रियलमी का या फोन बेहतरीन विकल्प है जिसमें 80 W फास्ट चार्जर, एलईडी डिस्प्ले, सोनी का बेहतरीन कैमरा के साथ-साथ स्नैपड्रैगन 7s Gen2 फास्ट प्रोसेसर मिलता है।

बॉक्स में क्या मिलता है?

बॉक्स में आपको फोन का कवर, 80 वाट का फास्ट चार्जर, टाइप्स यूएसबी केबल मिलता है।

डिजाइन

यह फोन में दो कलर मिलते हैं आपको मॉनिट गोल्ड और एमेरल्ड ग्रीन ।

इसकी वेट का बात करें तो 189.7 ग्राम है।  इसमें आपको आगे की तरफ गोरिल्ला ग्लास और पीछे की साइड पांडा ग्लास दिया गया है।

इसमें आपको नीचे की तरफ सिम कार्ड स्लॉट, इसमें दो  नैनो सिम लगा सकते हैं ,और चिप नहीं लगा सकते हैं, टाइप सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और माइक्रोफोन दिया गया है । 

राइट हैंड साइड मैं पावर बटन और वॉल्यूम बटन दिया गया है। ऊपर की तरफ नॉइस कैंसिलिंग माइक और स्पीकर मिलते हैं ।

इसका बॉडी  IP65 dust/water resistant है। 

इसका dimensions  161.3 x 73.9 x 8.2 or 8.4 mm   है।

डिस्प्ले

  इसका डिस्प्ले 6.7 इंच फुल एचडी प्लस 3D कर्व्ड अमोलेड और रीफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले पिक ब्राइटनेस 2000 निट्स है।

 स्क्रीन का रेसोल्सोन 1080 x  2412 पिक्सेल्स ,20:9 रटीओ (~394 ppi density) हैं।

स्क्रीन पर  Corning Gorilla Glass 7i  दिया गया है।  इसमें HDR सपोर्ट करता है। 

 प्रोसेसर और स्टोरेज

इसमें प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 (4nm) है। इसमें तीन वेरिएंट्स उपलब्ध है 8GB/256, 12GB/256GB,   12GB/512 है।

RAM टाइप LPDDR4X है। इस प्रोसेसर का अन्तुतु स्कोर  6 लाख से ऊपर है।

 इसका CPU octa-core (4×2.40 GHz cortex-A78 and 4 x 1.95 GHz cortex-A5 और GPU Adreno 710 है।  

बैटरी 

इसमें बैटरी 5200 non-removeable और वायर्ड चार्चिंग 80W का है। 

इसका ऑन स्क्रीन बैटरी समय 5 से 6 घंटा  है। 

इसे 50% मात्र 19 min में चार्ज और 100% चार्ज  49 min में किया  जा सकता है। 

सॉफ्टवेयर

रियलमी UI 5 और एंड्रॉयड लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 दिया गया है। कंपनी 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट और 2 साल का OS देती है। 

कनेक्टिविटी

इसमें Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, डॉल-बेन और ब्लूटूथ 5.2, A2DP, LE है। , NFC मौजूद है। और रेडियो इसमें नहीं दिया गया है ।

OnePlus Pad 2- 12.1 इनचेस का 3K डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रगन Gen 3, 67W फ़ास्ट चार्जर

OnePlus Pad 2, यह टैबलेट 12.1 इंचेज का बड़ा डिस्प्ले के साथ 67 वाट का फास्ट चार्जर और स्नैपड्रेगन लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ आता है। लंबे समय तक काम करने के लिए इसमें बड़ी बैटरी जो की 9500 mAh की है इसे 30 मिनट में 64 परसेंट तक फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है।

डिज़ाइन

बॉडी डायमेंशन की बारे में बात करे तो इसमें 268.7 x 195.1 x 6.5 mm (10.58 x 7.68 x 0.26 in) मिलता है। ग्लास  फ्रंट, आलुमिनियम बैक, और एल्युमीनियम फ्रेम मिलता है 
584 g (1.29 lb) की वजन के साथ। 

 राइट हैंड साइड में आपको 4 स्पीकर ग्रिल मिल जाता है, USB type C पोर्ट और एक माइक्रोफोन मिल जाता है। ऊपर की तरफ देखे तो आपको वॉल्यूम रॉकर मिलता है, एक माइक और MAGNETIC PENCIL DOC मिल जाता है अगर लेफ्ट हैंड साइड में देखे तो आपको 2 स्पीकर ग्रिल  मिलता है पावर ON OFF मिल जाता है। 

डिस्प्ले

डिस्प्ले की बात करे तोह इसमें आपको 12.1 inches की है। 445.2 cm2 (~84.9% स्क्रीन टू  बॉडी रेश्यो )1 बिलियन कलर, डॉल्बी विज़न, HDR 10+, 144Hz रिफ्रेश रेट, 600 nits (typ), 900  nits (peak) ब्राइटनेस के साथ मिल जाता है।

रेसोलुशन  2120 x 3000 pixels(3K) (~304 ppi density) की मिल जाती है।


प्रोसेसर और स्टोरेज 

अगर परफॉरमेंस की बात करे तो इसमें आपको क्वॉलकॉम स्नैपड्रगन 8 – GEN 3 (4nm) पॉवरफुल प्रोसेसर चिपसेट मिलता ह।

2 वेरिएंट के साथ आता है 8GB RAM /128GB स्टोरेज और 12GB RAM / 256 GB RAM।
अगर स्टोरेज की टाइप बात करे तो ये UFS 3.1 LPDDR5X RAM के साथ आता है ।
अन्तुतु 1959589 के करीब का स्कोर कर जाता हैं ।

कैमरा डिपार्टमेंट

MAIN CAMERA की तरफ अगर देखे तो 13 MP, f/2.2, 23mm (wide) लेंस देखने को मिलता है जो की बेहतरीन फोटो निकालकर के देता है और 4K@30fps, 1080p@30ps, gyro-EIS तक की VEDEO भी रिकॉर्ड कर सकता है।
और अगर बात करे फ्रंट कैमरा की तो उसमे 8 MP, f/2.3, (wide), 1/4.0″, 1.12µM लेंस इस्तेमाल किया गया है जो की बेहतरीन सेल्फी फोटोज निकाल कर के देता है और 1080p@30fps, gyro-EIS तक की VEDEO रिकॉर्ड कर लेता है।

दोनों ही लेन्सेस काफी अच्छे पोर्टराइर्ट शॉर्ट्स निकाल कर के दे। देते है और लौ लाइट फोटोज भी काफी अच्छी निकाल कर के आजाती है।

प्लात्फ्रोम और सॉफ्टवेयर

अगर सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस की बात करे तो इसमें आपको OxygenOS 14.1 मिलता है जो की ANDROID 14 के साथ आता है। जो की आपको एक कमाल का एक्सपीरियंस निकाल के देता है इसके स्मूथ UI के कारण

बैटरी फीचर्स और सेंसर

बैटरी की बात करे तो आपको Li-Po 9510mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है ।
और अगर चार्जिंग की बात करे तो 67 वोट की फ़ास्ट चार्जिंग देखने को मिलती है जो की प्रचार के अनुसार कर देगी आपके टेबलेट को 64% 30 मिनट में, और 100% 81 मिनट में।

सेंसर की बात करे तो हमे एक साइड माउंटेड फ़ास्ट फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाता है

कनेक्टिविटी

वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac/6/7, (ड्यूल बैंड) देखने को मिलेग।
साथ ही साथ ब्लूटूथ 5.4, A2DP, LE, aptX HD, (एल-एह-डी-सी) भी मिलता ह।
एन-एफ़-सी ( डाटा शेयरिंग) का सपोर्ट देखने को मिलेगा।
और उसके अलावा यू-एस-बी टाइप-सी 3.2, ओ-टी-जी , (एक्सेसरी कनेक्टर) का भी सपोर्ट मिलेगा।