Nokia G42- Nokia 5G Smartphone दमदार और बड़ी डिस्प्ले

नोकिया का स्मार्टफोन काफी दमदार होता है, इसी वजह से इस पर लोग काफी विश्वास करते हैं और इसे लंबे समय तक बिना कोई दिक्कत के चलाया जा सकता है ।

यह नोकिया का g42 सर्टफोन है। इसका वजन 193.8 ग्राम है ।

फोन केa build plastic फ्रेम है और 8.5 मम थिकनेस है ।

इसे I P 52 rating मिली हुई है ।

बेहतरीन फीचर्स

  • Display: 6.56-inch HD+ IPS LCD, 90Hz refresh rate
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 480 Plus (5G-enabled)
  • Rear Cameras: 50 MP (main) + 2 MP (macro) + 2 MP (depth)
  • Front Camera: 8 MP
  • Battery: 5000 mAh with 20W fast charging
  • Operating System: Android 13 with 2 years of OS updates
  • Build: Splash-proof (IP52), Gorilla Glass v3 protection
  • RAM & Storage Options:
  • 4 GB RAM + 128 GB storage
  • 6 GB RAM + 128 GB storage
  • 8 GB RAM + 256 GB storage

परफॉर्मेंस

इस फोन में प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 480 + जो कि आठ नैनोमीटर पर बनाया गया है ।

इस प्रोसेसर की मदद से आप रोजमर्रा के काम आसानी से कर पाएंगे और थोड़ी बहुत गेम भी खेल सकते हैं।

इसमें 4GB का राम ऑप्शन और 8GB का राम भी ऑप्शन में मौजूद है।

डिस्पले

फोन का डिस्प्ले 6.5 इंचेज का आईपीएस एलसीडी डिस्पले है जिसका रेजोल्यूशन 720 * 1612 पिक्सल है।

यह एक एचडी प्लस डिस्पले है, डिस्प्ले का पिक ब्राइटनेस 560 nits है।

स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हार्ट से और इसके ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्स v3 का प्रोटेक्शन दिया गया है।

डिस्प्ले का screen to body ratio 83.07% hai ।

कैमरा

पीछे की तरफ मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है और साथ ही 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा और दो मेगापिक्सल का डेप्ट सेंसर भी दिया गया है।

इससे आप सोशल मीडिया और उन चीजों के लिए फोटोग्राफी कर सकते है।

ऐसे कैमरा से आप वीडियो रिकॉर्डिंग 30 fps पर कर सकते हैं ।

आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दीया गया है ।

बैटरी

ऐसे फोन में 5000 माह की बड़ी बैटरी दी गई है, जो आसानी से दिन भर चल जाती है ।

बॉक्स में आपको 20 वाट का फास्ट चार्जर भी मिलता है, जिसकी मदद से इस फोन को तेजी से चार्ज किया जा सकता है ।

कनेक्टवीटी

यह फोन 5G और 4G दोनों सपोर्ट करता है। 4G ड्यूल सिम सपोर्ट जिसकी मदद से तेज इटरनेट चलाया जा सकता है ।

इसमें वाई-फाई 5, Bluetooth 5.1, जीपीएस और ग्लोनेस दिया गय है ।

फोन के साइड में फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है ।

इसमें 3.5 मम हेडफोन जैक भी मौजूद है जो कि आजकल कम हिंसमाटफोंस में मिलता है ।

फोन आंद्रेइस 13 पर काम करता है और इसमें 2 साल की ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर अपडेट दी जाएगी और 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट मिलेगी ।

यह भी देखे- realme P1 5G: बिलकुल सस्ते में अमोलेड 120Hz डिस्प्ले, 45 W फ़ास्ट चार्जर, IP54 रेटेड फ़ोन

Infinix GT 20 Pro- बेहद सस्ते में मिल रहा 108 Mp कैमरा के साथ पावरफुल डायमंड सिटी अल्टीमेट 8200 प्रोसेसर

इंफिनिक्स का यह स्मार्टफोन बेहद ही आकर्षक दिखने में औरदमदार चलाने में है।
यह एक मेड बजट रेंज का स्मार्टफोन हैजिसमें बेहतरीन डिस्प्ले अच्छा परफॉर्मेंस कैमरा क्वालिटी और बैटरी भी मिलता है।

डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी

यह एक क्लास स्टाइलिश स्मार्टफोन है प्रोग्राम इसका वजन 194 ग्राम है और इसका मोटाई मात्र 8.2 mm है।
किधर स्मार्टफोन में आरजीबी एलइडी लाइट दी गई हैजो की गेमिंग औरदूसरे काम के दौरान जलता है जो फोन को और आकर्षक बनाती है।
फोन को आईपी 54 रेटिंग मिला हुआ है।
यह तीन कलरमें उपलब्ध है नीला, केसरी, और सिल्वर।

स्मार्टफोन प्रीमियम लुक और हल्के वजन का है।

डिस्प्ले

फोन का डिस्प्ले 6.8 इंचेज का है और स्क्रीन बॉडी रेशों एक काम भी प्रतिशत है। ब्रेकअप रेट 144 हज है जो की गेमिंग के लिए बेहतरीन है।
डिस्प्ले एक दिन कलर को सपोर्ट करता है और पिक ब्राइटनेस इसका 1300 मिनट तक है, जैसे कि आप भरी दोपहर में भी बाहर में फोन आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर

स्मार्टफोन में मी टेक डायमंड सिटी अल्टीमेट 8200 दिया गया है, साथ में 8GB या 12gb का राम उपलब्ध हैउसे अच्छी गेमिंग की जा सकती है।
मल्टीटास्किंग करने में भी फोन में कोई lag का अनुभव नहीं होता है।
इसमें स्टोरेज 256 बीबी का दिया गया है और स्टोरेज का वेरिएंट UFS 3.1 है।

कैमरा

स्मार्टफोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा दिया गया है में कैमरा इसका 108 मेगापिक्सल का है जिसमें OIS सेंसर लगा हुआ है।
इसमें माइक्रो कैमरा और डेथ कैमरा भी लगा हुआ है जिसकी मदद से आप अच्छी फोटो ले सकते हैं।
में कैमरा 4K @ 60fps में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।
सेल्फी के लिए आगे के तरफ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो की ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ आता है, जैसे कि आप कम रोशनी में भी अच्छी सेल्फी ले सकते हैं।

बैटरी लाइफ और चार्जिंग

इसमें 5000 की बड़ी बैटरी दी गई है जो की दिन पर आपका साथ देती है और गेमिंग या लाइव स्ट्रीमिंग के लिए भी फायदेमंद साबित होती है।
इसे चार्ज करने के लिए 45 वाट का फास्ट चार्जर बॉक्स में ही उपलब्ध है।

Infinix Note 40X 5G- सिर्फ 14,999 में 108MP कैमरा, 6.78-inch अमोलेड डिस्प्ले, 5000 mAh बैटरी और 18 W का फ़ास्ट चार्चिंग

Infiinix ने अपना फ़ोन भारत मैं लंच किया है। जिसमे 5000 mAh बैटरी, साथ ही 6.78 इंच का FHD + रेसोलुशन अमोलेड डिस्प्ले और 108 MP का कैमरा सिर्फ 14999 ki शुरुआती कीमत में मिल रही है।

बॉक्स में क्या मिलता है ?

इस फ़ोन के बॉक्स मैं 18W का चार्जिंग एडाप्टर साथ ही टाइप A तू C USB केबल , डॉक्यूमेंटेशन , सिम कार्ड टूल और TPU केस मिलता है।

डिजाइन

 इसमें आपको पीछे के साइड प्लास्टिक कवर बैक मिलता है। कलर लाइम ग्रीन ,प्लम ब्लू और स्टार्लित ब्लैक कलर का ओप्तिओंस मिलते है।इसके बाये साइड फिंगर प्रिंट सेंसर , पावर बटन और वॉल्यूम बटन दिया गया है। इस फ़ोन के पीछे साइड ट्रिपल कैमरा दिया गया है।और इस फ़ोन के ऊपर साइड मैं स्पीकर दिया हुआ है।और इसके दये साइड सिम कार्ड ट्रे दिया गया है। जो की डेडिकेटेड SD कार्ड स्लॉट तथा दो ड्यूल नैनो सिम कार्ड लगाने को मिलता है। इस फ़ोन का वजन 201.8 ग्राम है।

डिस्प्ले

इनफिक्सिन नोट 40X 5G मैं 6.78 FHD+ डिस्प्ले आता है। यह 120 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है , जो की 60,90 और 120 के बिच स्विच हो जाता है। डिस्प्ले मैं 500 निट्स की ब्रिघटनेस मिलती है।

प्रोसेसर और स्टोरेज

इस फ़ोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर है, 402507 का अन्तुतु स्कोर दिया गया है। तथा इसके साथ 8GB/256GB , 12GB/256 RAM दिया गया है। जिसमे 8GB/12GB का LPDDR4X RAM टाइप आते है, UFS 2.2 स्टोरेज है। 8GB वेरेन्ट मैं 8GB वर्चुअल RAM और 12GB वेरेन्ट मैं 12GB वर्चुअल RAM उपलब्द है।

कैमरा

इस फ़ोन मैं पीछे के साइड 108mp का ट्रिपल कैमरा दिया गया है।और आगे की साइड 8 मेगफिक्सेल का है ,साथ ही कैमरा का ऐप मैं 15 से ज्यादा मोड्स दिए गए है। जिनमे फोटो , विडिओ , सुपर नाईट फिल्म मूड मिलते है। तथा फ्रंट कैमरा मैं मूड की सुविदा है।

पीछे के कैमरा से 1440p@30fps, 1080p@30/60fps और सेल्फी कैमरा से 1080p@30fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

बैटरी

इसमें 5000 mAh की नॉन -रिमूवेबल बैटरी दी गयी है। 18W का फ़ास्ट चार्जर बॉक्स में ही मिलता है, इससे 50% सिर्फ 31 मिनट्स में चार्ज किया जा सकता है।

कनेक्टिविटी

इसमें Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac मजूद है, ब्लूटूथ 5.3, NFC और FM रेडियो भी है। USB Type-C 2.0 और OTG मौजूद है।

realme 13 Pro+ – 80W का फास्ट चार्जिंग, 120 Hz कर्व्ड वीजन डिस्प्ले, स्नैपड्रेगन 7s Gen 2 प्रोसेसर, सोनी का 701 सेंसर Camera

दोस्तों अगर आप प्रीमियम फोन लेना चाह रहे हैं तो रियलमी का या फोन बेहतरीन विकल्प है जिसमें 80 W फास्ट चार्जर, एलईडी डिस्प्ले, सोनी का बेहतरीन कैमरा के साथ-साथ स्नैपड्रैगन 7s Gen2 फास्ट प्रोसेसर मिलता है।

बॉक्स में क्या मिलता है?

बॉक्स में आपको फोन का कवर, 80 वाट का फास्ट चार्जर, टाइप्स यूएसबी केबल मिलता है।

डिजाइन

यह फोन में दो कलर मिलते हैं आपको मॉनिट गोल्ड और एमेरल्ड ग्रीन ।

इसकी वेट का बात करें तो 189.7 ग्राम है।  इसमें आपको आगे की तरफ गोरिल्ला ग्लास और पीछे की साइड पांडा ग्लास दिया गया है।

इसमें आपको नीचे की तरफ सिम कार्ड स्लॉट, इसमें दो  नैनो सिम लगा सकते हैं ,और चिप नहीं लगा सकते हैं, टाइप सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और माइक्रोफोन दिया गया है । 

राइट हैंड साइड मैं पावर बटन और वॉल्यूम बटन दिया गया है। ऊपर की तरफ नॉइस कैंसिलिंग माइक और स्पीकर मिलते हैं ।

इसका बॉडी  IP65 dust/water resistant है। 

इसका dimensions  161.3 x 73.9 x 8.2 or 8.4 mm   है।

डिस्प्ले

  इसका डिस्प्ले 6.7 इंच फुल एचडी प्लस 3D कर्व्ड अमोलेड और रीफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले पिक ब्राइटनेस 2000 निट्स है।

 स्क्रीन का रेसोल्सोन 1080 x  2412 पिक्सेल्स ,20:9 रटीओ (~394 ppi density) हैं।

स्क्रीन पर  Corning Gorilla Glass 7i  दिया गया है।  इसमें HDR सपोर्ट करता है। 

 प्रोसेसर और स्टोरेज

इसमें प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 (4nm) है। इसमें तीन वेरिएंट्स उपलब्ध है 8GB/256, 12GB/256GB,   12GB/512 है।

RAM टाइप LPDDR4X है। इस प्रोसेसर का अन्तुतु स्कोर  6 लाख से ऊपर है।

 इसका CPU octa-core (4×2.40 GHz cortex-A78 and 4 x 1.95 GHz cortex-A5 और GPU Adreno 710 है।  

बैटरी 

इसमें बैटरी 5200 non-removeable और वायर्ड चार्चिंग 80W का है। 

इसका ऑन स्क्रीन बैटरी समय 5 से 6 घंटा  है। 

इसे 50% मात्र 19 min में चार्ज और 100% चार्ज  49 min में किया  जा सकता है। 

सॉफ्टवेयर

रियलमी UI 5 और एंड्रॉयड लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 दिया गया है। कंपनी 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट और 2 साल का OS देती है। 

कनेक्टिविटी

इसमें Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, डॉल-बेन और ब्लूटूथ 5.2, A2DP, LE है। , NFC मौजूद है। और रेडियो इसमें नहीं दिया गया है ।

OnePlus Pad 2- 12.1 इनचेस का 3K डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रगन Gen 3, 67W फ़ास्ट चार्जर

OnePlus Pad 2, यह टैबलेट 12.1 इंचेज का बड़ा डिस्प्ले के साथ 67 वाट का फास्ट चार्जर और स्नैपड्रेगन लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ आता है। लंबे समय तक काम करने के लिए इसमें बड़ी बैटरी जो की 9500 mAh की है इसे 30 मिनट में 64 परसेंट तक फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है।

डिज़ाइन

बॉडी डायमेंशन की बारे में बात करे तो इसमें 268.7 x 195.1 x 6.5 mm (10.58 x 7.68 x 0.26 in) मिलता है। ग्लास  फ्रंट, आलुमिनियम बैक, और एल्युमीनियम फ्रेम मिलता है 
584 g (1.29 lb) की वजन के साथ। 

 राइट हैंड साइड में आपको 4 स्पीकर ग्रिल मिल जाता है, USB type C पोर्ट और एक माइक्रोफोन मिल जाता है। ऊपर की तरफ देखे तो आपको वॉल्यूम रॉकर मिलता है, एक माइक और MAGNETIC PENCIL DOC मिल जाता है अगर लेफ्ट हैंड साइड में देखे तो आपको 2 स्पीकर ग्रिल  मिलता है पावर ON OFF मिल जाता है। 

डिस्प्ले

डिस्प्ले की बात करे तोह इसमें आपको 12.1 inches की है। 445.2 cm2 (~84.9% स्क्रीन टू  बॉडी रेश्यो )1 बिलियन कलर, डॉल्बी विज़न, HDR 10+, 144Hz रिफ्रेश रेट, 600 nits (typ), 900  nits (peak) ब्राइटनेस के साथ मिल जाता है।

रेसोलुशन  2120 x 3000 pixels(3K) (~304 ppi density) की मिल जाती है।


प्रोसेसर और स्टोरेज 

अगर परफॉरमेंस की बात करे तो इसमें आपको क्वॉलकॉम स्नैपड्रगन 8 – GEN 3 (4nm) पॉवरफुल प्रोसेसर चिपसेट मिलता ह।

2 वेरिएंट के साथ आता है 8GB RAM /128GB स्टोरेज और 12GB RAM / 256 GB RAM।
अगर स्टोरेज की टाइप बात करे तो ये UFS 3.1 LPDDR5X RAM के साथ आता है ।
अन्तुतु 1959589 के करीब का स्कोर कर जाता हैं ।

कैमरा डिपार्टमेंट

MAIN CAMERA की तरफ अगर देखे तो 13 MP, f/2.2, 23mm (wide) लेंस देखने को मिलता है जो की बेहतरीन फोटो निकालकर के देता है और 4K@30fps, 1080p@30ps, gyro-EIS तक की VEDEO भी रिकॉर्ड कर सकता है।
और अगर बात करे फ्रंट कैमरा की तो उसमे 8 MP, f/2.3, (wide), 1/4.0″, 1.12µM लेंस इस्तेमाल किया गया है जो की बेहतरीन सेल्फी फोटोज निकाल कर के देता है और 1080p@30fps, gyro-EIS तक की VEDEO रिकॉर्ड कर लेता है।

दोनों ही लेन्सेस काफी अच्छे पोर्टराइर्ट शॉर्ट्स निकाल कर के दे। देते है और लौ लाइट फोटोज भी काफी अच्छी निकाल कर के आजाती है।

प्लात्फ्रोम और सॉफ्टवेयर

अगर सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस की बात करे तो इसमें आपको OxygenOS 14.1 मिलता है जो की ANDROID 14 के साथ आता है। जो की आपको एक कमाल का एक्सपीरियंस निकाल के देता है इसके स्मूथ UI के कारण

बैटरी फीचर्स और सेंसर

बैटरी की बात करे तो आपको Li-Po 9510mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है ।
और अगर चार्जिंग की बात करे तो 67 वोट की फ़ास्ट चार्जिंग देखने को मिलती है जो की प्रचार के अनुसार कर देगी आपके टेबलेट को 64% 30 मिनट में, और 100% 81 मिनट में।

सेंसर की बात करे तो हमे एक साइड माउंटेड फ़ास्ट फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाता है

कनेक्टिविटी

वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac/6/7, (ड्यूल बैंड) देखने को मिलेग।
साथ ही साथ ब्लूटूथ 5.4, A2DP, LE, aptX HD, (एल-एह-डी-सी) भी मिलता ह।
एन-एफ़-सी ( डाटा शेयरिंग) का सपोर्ट देखने को मिलेगा।
और उसके अलावा यू-एस-बी टाइप-सी 3.2, ओ-टी-जी , (एक्सेसरी कनेक्टर) का भी सपोर्ट मिलेगा।