रेडमी का सबसे सस्ता मोबाइल फोन 2022 -Redmi Phones

रेडमी का फ़ोन Xiaomi कंपनी का ब्रांड है जो कई सालो से काम दाम में बेहतरीन खूबी वाला फ़ोन काम दाम में बना रही ह। ये कंपनी अलग अलग बजट में फ़ोन बनती है और अब सभी फ़ोन 4G होते ह।

रेडमी(Redmi) का सबसे सस्ता फ़ोन Redmi 9A Sport है , जो 7000 के अंदर मिल जाता है। इसमें 2GB RAM, 32GB Storage क साथ 5000 mAh बड़ी बैटरी मिलती है। इसके साथ ही इसमें 13 मैगपिक्सेल्स का कैमरा और 6.53 इनचेस का स्क्रीन है ।

रेडमी का सबसे सस्ता 4G फ़ोन

फोनमुख खूबीAMAZON पर देखे
1. Redmi 9A Sport#2GB RAM
#32GB स्टोरेज
#5000 mAh बड़ी बैटरी
#Helio G25 Processor
AMAZON पर देखे
2. Redmi 9A#2GB RAM
#32GB Storage
#5000 mAh Battery
#Helio G25 processor
AMAZON पर देखे
3. Redmi 9 Activ (Gaming के लिए सबसे अच्छा)#13+2 MP Dual Rear camera
#4GB RAM
#64GB storage
#Helio G35 Processor
AMAZON पर देखे

यह भी पढ़े- सैमसंग का सबसे सस्ता मोबाइल फोन | एप्पल(Apple) का सबसे सस्ता फोन

1. Redmi 9A Sport

रेडमी का यह फ़ोन क्सिओमी का सबसे सस्ता 4G फ़ोन है . यह फ़ोन 4 कलर्स में आता है जो की हरा, नीला , और काला के 2 टाइप में आता है। अगर प्रोसेसर की बात करे तो इसमें MediaTek Helio G25 Octa-core Processor जो 2.0GHz clock speed पर चलता है।

इसमें एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम आता है और अब एंड्राइड 11 इसमें अपडेट आ गया है जिससे डाउनलोड करके ओपेरस्टिंग सिस्टम अपग्रेड किया जा सकता है।

इसमें आपको 16.58cm (6.53) HD+ IPS बड़ा Display मिलता है। यह फ़ोन 2GB + 32GB और 3GB + 32GB के वैरिएंट में आता है। इसमें आप 2 सिम कार्ड्स और एक मेमोरी कार्ड लगा सकते है जिससे आप इस फ़ोन की स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा सकते है।

यह फ़ोन वाटर प्रूफ थो नहीं है पर सप्लश्प्रूफ है यानी पानी की हलकी फुल्की बूंदो से यह बच जाता है।

इसमें आपको 5000mah की बड़ी बैटरी मिलती है जो की काफी अच्छी बात है पर इससे इसकी वजन ज्यादा है और यह 194 g भारी है।

विशेष विवरण

  • मॉडल का नाम– ‎Redmi 9A Sport
  • फ़ोन की मोटाई और चौरई – 16.5 x 0.9 x 7.7 cm
  • वजन- 194 Grams
  • बैटरी छमता– 5000mah
  • फ़ोन क डब्बे में क्या मिलता है– Handset, Power Adapter, USB Cable, Sim Eject Tool, Warranty Card and User Guide

क्या अच्छा है

  • (6.53) HD+ IPS बड़ा Display
  • 5000mah की बड़ी बैटरी
  • 4G कनेक्टिविटी

क्या खराब है

  • इसमें बहोत सारे फालतू अप्प्स इन्सटाल्ड आते है

2. Redmi 9A

यह फ़ोन भी रेडमी का काफी अच्छे और सस्ते फोनो में से एक है जो की 8 हज़ार क अंदर आ जाता है। इसमें आपको 16.58 centimeters (6.53 inch) HD+ की बड़ी स्क्रीन मिलती है जो की 1600 x 720 pixels रेसोलुशन क साथ आता है।
यह फ़ोन 5 कलर में आता है जिसमे काला क दो किस्म , नीला के दो किस्म और साथ ही हरा में भी उपलब्ध है।


इस फ़ोन से आप अपने जरुरत क काम जैसे कॉल , इंटरनेट सर्फिंग , हलके गेम्स और फोटो घीचना आसानी से कर सकते है जिसके लिए Mediatek Helio G25 octa core प्रोसेसर दिया गया है जो की 4G सपोर्ट करता है।

5000mah की बड़ी बैटरी दिन भर से ज्यादा चल जाती है।
Photo gheechne क लिए इसमें 13MP का rear camera दिया गया है और 5MP का front camera.

इसमें एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम आता है और अब एंड्राइड 11 इसमें अपडेट आ गया है जिससे डाउनलोड करके ओपेरस्टिंग सिस्टम अपग्रेड किया जा सकता है

विशेष विवरण

  • मॉडल का नाम– ‎Redmi 9A
  • फ़ोन की मोटाई और चौरई – 16.5 x 0.9 x 7.7 cm
  • वजन- 194 Grams
  • बैटरी छमता– 5000mah
  • फ़ोन क डब्बे में क्या मिलता है– ‎Redmi 9A Sport, Power adapter, USB cable, SIM eject tool, Warranty card, User guide

क्या अच्छा है

  • (6.58) HD+ IPS बड़ा Display
  • 5000mah की बड़ी बैटरी
  • 4G कनेक्टिविटी

क्या खराब है

  • इसमें बहोत सारे फालतू अप्प्स इन्सटाल्ड आते है

यह भी पढ़े- Oppo का सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन

3. Redmi 9 Activ

(Redmi) रेडमी का यह फ़ोन गेमिंग और मल्टीटास्किंग क लिए अच्छा है इसमें आपको ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर क साथ ज्यादा राम भी मिलता है।

(6.53-inch) HD+ की बड़ी डिस्प्ले जो की 720×1600 pixels के साथ आता है । इसमें भी आपको 5000 mAH की बड़ी बैटरी मिलती है और साथ ही 10 w का फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है।

इसमें आपको 4GB का रैम मिलता है जिससे मल्टीटास्किंग यानी एक से ज्यादा अप्प्स आप आसानी से एक साथ चला सकते है और ये गेमिंग में भी अच्छी परफॉरमेंस देता है क्योंकि इसमें Octa-core Helio G35 प्रोसेसर है जिसमे PUBG जैसे गेम भी अच्छे से खेल सकते है।

साथ ही 64 GB की स्टोरेज मिलती है जिससे आप मेमोरी कार्ड लगा कर और बढ़ा सकते है। यह फ़ोन सप्लश्प्रूफ भी है यानी हलके पानी से यह अपना बचाव कर लेता है।

इसमें पीछे क तरफ फिंगर प्रिंट सेंसर भी मिलता है जिससे आप इससे आसानी से तुरंत अनलॉक कर सकते है और इसी तरफ 13 +2 का रियर कैमरा भी है।

विशेष विवरण

  • मॉडल का नाम– ‎Redmi 9 Activ
  • फ़ोन की मोटाई और चौरई – 16.5 x 0.9 x 7.7 cm
  • वजन- 194 Grams
  • बैटरी छमता– 5000mah
  • फ़ोन क डब्बे में क्या मिलता है– ‎Redmi 9 Activ, Power adapter, USB cable, SIM eject tool, Warranty card, User guide

क्या अच्छा है

  • पीछे क तरफ २ कैमरा
  • पावरफुल प्रोसेसर 4GB रैम
  • 5000 mah battery
  • फिंगर प्रिंट सेंसर

क्या खराब है

  • इसमें बहोत सारे फालतू अप्प्स इन्सटाल्ड आते है

आगे पढ़े- रियलमी का सबसे सस्ता मोबाइल फोन | रेडमी का सबसे सस्ता मोबाइल फोन

Leave a Comment