Oneplus का नया मेटल फ्रेम फ़ोन, 100W चार्जर, स्नैपड्रगन 8 Gen 3 प्रोसेसर, 6.8 inch 120 Hz अमोलेड डिस्प्ले

इस लेटेस्ट वनप्लस के फोन वनप्लस 12 में है ढेर सारे नए बदलाव, पीछे का कैमरा फ्रेमसे लेकरनया प्रोसेसर बड़ी बैटरी और कई और जरूरी बदलाव इसमें किए गए हैं।

खास डिज़ाइन- Oneplus 12

यह फोन दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, ग्रीन और ब्लैक। नीचे की तरफ स्पीकर ग्रिल, सिम कार्ड स्लॉट, माइक्रोफोन और टाइप सी पोर्ट दिया गया है। बाय साइड मेंअलर्ट बटन दिया गया है, तो दाहिने साइड में वॉल्यूम बटन और पावर बटन दिया गया है। ऊपर की तरफ स्पीकर, सेकेंडरी नॉइस कैंसिलेशन माइक और IR ब्लास्टर भी दिया गया है।

फोन का वजन लगभग 221 ग्राम है जो कि पहले के मुताबिक ज्यादा भारी और मोटा हो चुका है।

फोन मेटल से बना हुआ है, पीछे की तरफ गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलता है वही स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास विक्टर का प्रोटेक्शन दिया गया है।

बड़ा डिस्प्ले और बैटरी

फोन का डिस्प्ले 6.28 इंच का अमोलेड 2K + डिस्प्ले है। यह 120 Hz रिफ्रेश रेट, डॉल्बी विजन, एचडीआर 10 प्लस के साथ आता है। इसका पिक ब्राइटनेस 4500 Nits है। स्क्रीन टू बॉडी रेशों इसकी 93% के आसपास है।

इसमें AquaTuch फीचर दिया गया है जिससे फोन का स्क्रीन गीला होने पर भी स्क्रीन की सेंसिटिविटी काफी अच्छी रहती है और आप इसे तब भी इस्तेमाल कर पाएंगे, हालांकि आईपी रेटिंग की अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है।

इसमें 5400 mAh बड़ी बैटरी लगी हुई है, 100 वाट का फास्ट चार्जर बॉक्स में मिलता है जिससे फोन कुछ ही मिनट में चार्ज हो जाता है। स्टॉपफोन 50 वाट का वायरलेस चार्ज भी सपोर्ट करता है।

तेज़ प्रोसेसर और लेटेस्ट OS

इसमें स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर लगा हुआ है। इस प्रोसेसर का अंतूतू स्कोर 2 Million के ऊपर आता है। यह प्रोसेसर काफी तेज है और हैवी गेमिंग में भी आसानी से आप Lag फ्री एक्सपीरियंस पा सकते हैं।

इस फोन के बेस वेरिएंट का राम 12 जीबी है और स्टोरेज 256 जीबी है वहीं सबसे ऊपर वाला वेरिएंट का राम 16gb और स्टोरेज 512gb है। इसमें एलपीडीडीआर5x राम मिलता है और UFS 4.0 स्टोरेज मिलता है। 

इसमें ऑक्सीजन ओएस मिलता है, और फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 के साथ आता है। कंपनी के मुताबिक 4 साल का मेजर सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा वहीं 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट दिया जाएगा।

कनेक्टिविटी

इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए सारे विकल्प दिए गए हैं, 19 5G के बैंड्स उपलब्ध है, वाई-फाई 7 का सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, डुएल Band 4G सपोर्ट, आईआर ब्लास्टर।

बेहतरीन कैमरा

इस फोन में Main कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है जो की सोनी का LYT 808 सेंसर के साथ आता है, अल्ट्रा Wide कैमरा 48 मेगापिक्सल का दिया गया है, जो भी सोनी का सेंसर के साथ आता है, इसमें 3X पेरिस्कोप Lens इस्तेमाल किया गया है, जो की ओमनी विजन का ते Tele Photo Lens, जिससे आप 3X ऑप्टिकल जूम फोटो ले सकते हैं, साथी ही 6x In sensor zoom देता है। ।

इसमें 32 मेगापिक्सल कासेल्फी कैमरा दिया गया है। Hasselblad के साथ क्वालिफिकेशन के कारण, कैमरा में Hasselblad पोट्रेट मॉड, एक्सपेंड मोड और सिनेमैटोग्राफी समेत अंकी फ्यूचर मौजूद है।

बैक कैमरा से आप 8k 25 FPS, और 4K 60fps की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं, वही सेल्फी कैमरा से 4K 30 FPS की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। 

यह भी देखे- Moto का बजट फ़ोन में vegan leather, स्नैपड्रगन 695 तेज़ प्रोसेसर, IP52 रेटिंग, 120Hz रिफ्रेश रेट वाला HD+ Display

गेमिंग फ़ोन iQOO Neo 9 Pro में है 120W चार्जर Snapdragon 8 Gen 2, 144Hz 1.5K अमोलेड स्क्रीन

iQOO गेमिंग फोंस के लिए काफी प्रसिद्ध है, जिसमें तेज प्रोसेसर के साथ बड़ी बैटरी देखने को मिलती है। iQOO Neo 9 Pro में नया डिजाइन, तेज प्रोसेसर, 120 वाट का फास्ट चार्जरऔर जबरदस्त डिस्प्ले दिया गया है।

प्रीमियम डिज़ाइन

iQOO का यह फोन Vegan Leather में उपलब्ध है, साथ ही नए टाइप के कैमरा फ्रेम के साथ लोक जबरदस्त लगता है।

नीचे की तरफ इसमें स्पीकर ग्रिल, माइक्रोफोन, टाइप के यूएसबी पोर्ट और सिम कार्ड के रेट दिया गया है। के साइड में वॉल्यूम बटंस और पावर बटंस दिए गए हैं। ऊपर की तरह सेकेंडरी नॉइस कैंसिलेशन माइक और आईआर ब्लास्टर भी दिया गया है।

फोन का वजन 190 ग्राम के आसपास है।

जबरदस्त डिस्प्ले

इसमें 6.78 इंच का 1.5k रेजोल्यूशन का अमोलेड डिस्पले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 144 Hz है। डिस्प्ले की पिक ब्राइटनेस 1400 nits है। डिस्प्ले के साइड में bezels बहुत ही कम दिए गए हैं।

इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशों 93% के आसपास है।

इसमें डॉल्बी एटमॉस स्टीरियो स्पीकर के साथ HDR वीडियो भी सपोर्ट करते हैं।

परफॉर्मेंस

इसमें स्नैपड्रेगन का 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है जिसका अंतूतू स्कोर 1.7 मिलियन के आसपास है। इससे आप अच्छी गेमिंग कर सकते हैं। 

यह काफी स्टेबल प्रोसीजर है, जो की बेहद ही कम Throttलिंग करता है। 

बेस वेरिएंट में आपको इसमें 12gb Ram के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलता है वही सबसे ऊपर के वेरिएंट में 16GB राम के साथ 1TB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है।

कैमरा

इसमें 50 मेगापिक्सल का में कैमरा मिलता है जो की सोनी का आईएमएस 920 सेंसर के साथ आता है, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा उपलब्ध है। कैमरा में OIS का सपोर्ट है। फ्रंट कैमरा पंच होल डिस्पले में 16 मेगापिक्सल का दिया गया है।

बैटरी और OS

इसमें 5120 mAh की बैटरी मिलती है जिसे चार्ज करने के लिए 120 वाट का फास्ट चार्ज दिया जाए। 

ऑपरेटिंग सिस्टम में इसमें फन टच OS लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 मिलता है।

यह भी पढ़े- कम कीमत में पोको का नया गेमिंग फ़ोन

Moto का बजट फ़ोन में vegan leather, स्नैपड्रगन 695 तेज़ प्रोसेसर, IP52 रेटिंग, 120Hz रिफ्रेश रेट वाला HD+ Display

मोटो का यह बजट फोन में मिल रहा Vegan Leather फिनिश जो की प्रीमियम फोंस में देखने को मिलता है, 120 एचजेड रिफ्रेश रेट वाला एचडी प्लसएलसीडी डिस्पले, साथ ही है इसमें स्नैपड्रेगन कातेज 5G प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 695, बड़ी बैटरी के साथ तेज प्रोसेसर भी आता है इस बजट फोन Moto G34 5G में।

प्रीमियम डिज़ाइन- Moto G34 5G

यह फोन तीन कलर में उपलब्ध है ब्लू, ग्रीन, और ब्लैक। ग्रीन कलर में आपको वेगन लेदर के साथ बैक में फिनिश मिलता है वहीं अन्न कलर्स में प्लास्टिक बैक देखने को मिलता है। वेगन लेदर देखने में तो खूबसूरत है हालांकि इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत पड़ती है।

साइड मेंपॉलीकार्बोनेट का फ्रेम दिया गया है। स्टॉपनीचे की तरफ आपको 3.5 एमएम जैक, माइक्रोफोन, टाइप सी पोर्ट और स्पीकर देखने को मिलेगा। 

के साइड मेंहाइब्रिड स्लॉट दिया गया हैजिसमें आप दो सिम या एक सिम और एक मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं। वही दाहिने और पावर बटंस, जिसमें फिजिकल फिंगरप्रिंट अनलॉक सेंसर दिया गया है और वॉल्यूम बटन भी दिया गया है।

ऊपर की तरफसेकेंडरी नॉइस कैंसिलेशन माइक दिया गया हैऔर साथ ही ईयर पीस का स्पीकर भीम्यूजिक या वीडियो प्ले मेंएक्टिव रहता है जिससे इस फोन कोस्टीरियो डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट मिलता है। 

फोन का वजन लगभग 183 ग्राम है। इस फोन को ip52 रेटिंग मिला हुआ हैजो कि इस बजट फोन को और भी अच्छा बनाता है।

बड़ा डिस्प्ले

इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस 120 Hz आईपीएस डिस्प्ले दिया गया हैजो की पंच होल के साथ आता है। डिस्प्ले की पिक ब्राइटनेस 580 नेट है और इसके ऊपर पांडा ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। वाइड वन L1 का सपोर्ट भी इसमें देखने को मिलता है।

फोन ड्यूल band वाई-फाई और 13 5G बैंड्स को सपोर्ट करता है जिससे आप बड़े स्क्रीन में एंटरटेनमेंट का मजा स्टीरियो स्पीकर डॉल्बी एटमॉस के साथ ले सकते हैं।

तेज़ 5G प्रोसेसर और स्टोरेज

इसमें स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर मिलता है जो कि इस बजट फोनको अपने कंपीटीटर से काफी आगे रखता है। इसका अंतूतू स्कोर 400000 के ऊपर आता है। इसका थ्रोटल ग्राफ 90% के आसपास रहता है और यह काफी स्टेबल प्रोसेसर माना जाता है।

इसमें LPDDR4X राम और UFS 2.2 स्टोरेज भी दिया गया है जो कीफोन को लॉक फ्री एक्सपीरियंस देने में मदद करता है।

यह फोन दो स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है 4GB राम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8GB राम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज।

इसमें लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 मिलता है, कंपनी के अनुसार 1 साल का OS अपग्रेड और 2 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स इसमें दिए जायेंगे।

कैमरा

इसमें 50 मेगापिक्सल कामें कैमरा दिया गया है, दो मेगापिक्सल कामाइक्रो कैमरा है। सेल्फी कैमरा 16 Mp का दिया गया है।

Main कैमरा से फुल एचडी 30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं वही माइक्रो कैमरा भी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है और इससे आप एचडी 30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

बैटरी

5000 माह की बड़ी बैटरी दी गई है, जो आसानी से दिन भर से ज्यादा चल जाती है और उसे चार्ज करने के लिए 20 वाट का फास्ट चार्जर भी दिया गया है।

यह भी पढ़े- सिर्फ Rs 5299 में मिल रही Redmi का 5000mAh बैटरी, 16.5 cm HD+ display

नयी Jawa 350 देगी Bullet 350 को टक्कर

रॉयल एनफील्ड की बुलेट क्लासिक 350 के दीवाने आज भी आपको हर गली में मिल जाएंगे, इसकी बनावट और आवाज केदुनिया भर में करोड़ों फैन है । भारत में रॉयल एनफील्ड का फैन बेस बहुत ही बड़ा है, और क्लासिक 350 के तो बच्चों से लेकर बड़े तक सभी फैन हैं। 

इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड का बहुत बड़ा मार्केट शेयर हैऔर इसी को टक्कर देने के लिए जावा नहीं अपनी नई जावा 350 बाजार में उतार दिया।

डिज़ाइन- Jawa 350

इसका डिज़ाइन रॉयल एनफील्ड की क्लासिक ३५० से काफी मिलता है, और वही विंटेज लुक दोनों बाइक्स में सामान है। गोल आकर के मिरर, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ा फ्यूल टैंक, स्पोक वाले टायर, गोल हेडलैम्प्स, इत्यादि।

इसकी ground क्लीयरेंस को 178 mm कर दिया गया है , व्हीलबेस को बड़ा कर 1449 mm कर दिया है वही इसकी सीट हाइट 790 mm थी।

जावा की पिछले मॉडल की ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm, सीट हाइट 765 mm, और व्हीलबेस 1,368 mm थी।

नयी जावा 350 का वजन भी बढ़ गया है और अब ये 194 Kg की है। इसमें नयी ड्यूल क्रैडल चेसिस भी इस्तेमाल किया गया है जिसकी वजह से इसका वजन बढ़ गया है।

इंजन

इसमें 334 cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है जब की पिछले इंजन 294 cc का ही था। यह इंजन 6 गियर का है जिससे 22 bhp का पावर जेनेरेट होता है और 28.2 Nm का टार्क मिलता है।

व्हील्स

नयी जावा में चौरे टायर इस्तेमाल किये गए है, 100/90 सेक्शन आगे में लगे है और 130/80 सेक्शन पीछे में लगे है। स्पोक व्हील्स की वही डीएमटीर 18-17 इंच की है , टायर तुबेलेस है।

कीमत

जावा ने इस बाइक की कीमत ₹2.15 लाख एक्स शोरूम, दिल्ली में रखी है, इसके ऊपर इन्शुरन्स, RTO चार्जेज एक्स्ट्रा लगेंगे।

सिर्फ Rs 5299 में मिल रही Redmi का 5000mAh बैटरी, 16.5 cm HD+ display

अगर आपका बजटबहुत ही काम हैतो रेडमी का यह फोनआपके लिए है, जिसमें है बड़ी बैटरी के साथड्यूल कैमरा और बढ़िया डिस्प्ले।

रेडमी का A2 और एंट्री लेवल बजट स्मार्टफोन है जिसमें आप 4G नेटवर्कका इस्तेमाल कर सकते हैं, या फोन रोजमर्रा के कामों के लिएजैसे कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग, व्हाट्सएप पर चैटिंग औरबेसिक फोटो खींचना जैसे काम के लिए उपयोगी है।

डिज़ाइन- Redmi A2

यह फोन तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है ब्लू, ग्रीन और ब्लैक।

फोन का बॉडीप्लास्टिक से बना है, आगे आपके ड्यू ड्रॉप कैमरा के लिए नाच देखने को मिलता है वहीं पीछे की तरफकैमरा माड्यूल, दाहिने और मैं दो कैमरा का सेटअप दिया गया है।

नीचे की तरफ माइक्रोफोन, माइक्रो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और 3.5 एमएम जैककेली पोर्ट भी दिया गया है। की ओर सिम कार्ड के लिए स्टॉल दिया गया है वहीदाहिने और पावर बटनऔर वॉल्यूम बटंस दिए गए हैं।

ऊपर की तरफ स्पीकर ग्रिलदिए गए हैं। फोन का वजन लगभग 192 ग्राम है ।

डिस्प्ले

इसका डिस्प्ले 16.56 cm का HD+ है। स्क्रीन का टच सेंपलिंग रेट 120 Hz है और पिक ब्राइटनेस 400 nits है।

स्क्रीन के ऊपर स्क्रैच रेजिस्टेंट ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। वीडियो देखने के दौरान आप Wired हैंड फोन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए 3.5 जैक भी दिया गया है।

प्रोसेसर और OS

इसमें मीडियाटेक काहेलिओ g36 प्रोसेसर मिलता है, इसका अंतूतू स्कोर डेढ़ लाख के आसपास है। यह प्रोसेसरफोन केरोजमर्रा के कार्य को आसानी सेकर देता है।

इसमें आपको तीन वेरिएंट्स मिलते हैं2GB रैम के साथ 32GB इंटरनलस्टोरेज, 2GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB राम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज है।

फोन में राम बढ़ाने के लिए आपको वर्चुअल राम भी मिलता है। स्टोरेज आप एक्सटर्नल स्टोरेज यानी एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं।

इसमें आपको एंड्रॉयड 13 Go एडिशन सॉफ्टवेयर मिलता है। कॉल रिकॉर्डिंग ऑप्शनभी इसमें आप बिना किसी को बताए कर सकते हैं क्योंकि इसमें MIUI Dialer उपलब्ध है।

इस फोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जो कि आसानी से 2 दिन लगभग बैकअप दे देती है, साथ ही इसको चार्ज करने के लिए 10 वाट का चार्जर बॉक्स में ही मिलता है।

कैमरा

पीछे की तरफ main कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है, साथ ही एक ए कैमरा के साथ फ्लैश भी पीछे दिया गया। आगे की तरफ सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।

यह भी देखे- कम कीमत में पोको का नया गेमिंग फ़ोन, शानदार डिस्प्ले के साथ नया स्नैपड्रगन 7s